पिछले दिनों जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद छिंदवाड़ा आए थे और छिंदवाड़ा के बड़ी माता मंदिर और राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। लेकिन दोनों ही मंदिरो में उन्हें साई बाबा की फ़ोटो ओर मूर्ति दिखाई पड़ी जिससे वह नाराज हो गए थे। जिसके बाद अब बड़ी माता मंदिर और राम मंदिर से साईं बाबा की तस्वीर हटा ली गई है। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति के द्वारा अब नई घोषणा कि गई है। समिति ने आग्रह किया है कि स्वामी जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सभी हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा मंगलवार को शाम 6:00 बजे अपने घरों से और मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमा फोटो एक साथ निकाल कर विवेकानंद स्थित साईं दरबार में रखी जाएगी। इसके लिए सोशल साइट्स का सहारा भी लिया जा रहा है। जिले भर में अब तक 5000 आदिवासियों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। जिनके घर वापसी के लिए जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करने के लिए जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा इस मुद्दे को लेकर रविवार के दिन विशाल जनजाति रैली और सम्मेलन का आयोजन किया गया. स्थानीय दशहरा मैदान से विशाल रैली निकाली गई । जिसमें धर्मांतरित जनजाति व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर किए जाने और संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट 10 जुलाई 1967 की सिफारिश को लागू कर अनुच्छेद 342 से संशोधन करके धर्मांतरण जनजाति का आरक्षण समाप्त किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की गई. कुंडीपुरा थाना अंतर्गत कुसमैली अनाज मंडी के पास एक किसान के साथ बीते दिनों 4 लाख रूपये की लूट हो गई थी. इस मामले में एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देशन में कुंडीपुरा पुलिस के द्वारा अज्ञात लुटेरों को पकड़ने के लिए सघन कार्रवाई की गई थी. इसी क्रम में पुलिस ने लूट करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट की रकम के साथ बाइक और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है. एसपी विवेक अग्रवाल ने इस संबंध में पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी पुनीत वर्मा,अनिल वर्मा, राहुल उर्फ विक्की वर्मा, विकास उर्फ विक्की,जालिम वर्मा,विनोद वर्मा को लूट की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद अब जिला प्रशासन के द्वारा निर्वाचन कार्य की तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में रविवार के दिन गर्ल्स कॉलेज में मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करने के उद्देश्य से ट्रेनिंग दी गई.उन्हें मतदान संबंधी जानकारी देने के साथ ही नामनिर्देशन और मतगणना के बारे में भी विस्तार से समझाया गया. वीरशैव लिंगायत समाज के द्वारा रविवार को महात्मा बसवेश्वर जयंती मनाई गई. इस मौके पर वीरशैव लिंगायत समाज के द्वारा स्थानीय चंदन गांव वार्ड नंबर 34 से विशाल रैली निकाली गई. जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई विवेकानंद कॉलोनी से गजानन मंदिर पहुंची. जहां पर रैली का समापन हुआ. इस अवसर पर वीरशैव लिंगायत समाज के सभी लोग मौजूद थे. कांग्रेस सेवा दल के द्वारा हर महीने के आखिरी रविवार को झंडा वंदन किया जाता है. इसी क्रम में रविवार को कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीद स्मारक पर झंडा वंदन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम में यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी भी मौजूद थे. मध्यप्रदेश सरकार व महिला बाल विकास द्वारा जन-सहयोग से आंगनबाड़ी को उपयोगी सामान व खिलौने देने की मुहिम चलाई जा रही है. इसी के तहत आज वार्ड नं.45 नोनिया करबल आंगनबाड़ी केंद्र पर समाजसेवी राजा मंसूरी ने अपनी बेटी अमिज़ा मंसूरी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर आंगनबाड़ी बच्चों के साथ केक काटकर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया और बच्चों के साथ खुशियां मनाई. समाजसेवी राजा मंसूरी और हितेश मालवीय ने अमिज़ा के जन्मदिन के अवसर पर अपनी स्वेच्छा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रीति जावरे को उनकी आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए प्रतिदिन उपयोग होने वाली भोजन कराने की 10 बड़ी स्टील की थालियां दी गई. योग वेदांत समिति के द्वारा प्रति रविवार को शहर में निशुल्क छाछ का वितरण किया जाता है. इसी क्रम मे आज योग वेदांत समिति के द्वारा स्थानीय बस स्टैंड में निशुल्क छाछ का वितरण लोगों को किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में राहगीरों ने गर्मी से बचने के लिए शीतल ठंडी छाछ का सेवन किया.