म.प्र. की विद्युत कंपनियों में कंपनी द्वारा नियुक्त विद्युत कार्मिकों के समानता के अधिकार के लिए पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा 1 फरवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक सफल धरना के बाद आज रविवार को हुआ 1 दिवसीय अनशन किया गया जिसमें मुकेश चौरे, विशेष ठाकुर, जितेंद्र कड़वे, गजेंद्र चन्देलकर, आशीष पवार, विकास गाडगे, अजय खापरे आदि उपस्थित रहे। बिजलीं कर्मियो के द्वारा मांगो के पूरा नही होने के कारण आंदोलन को काम बन्द हड़ताल तक ले जाया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय संस्था यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सतपुड़ा इकाई छिंदवाड़ा द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं बेहतर स्वास्थ्य का संदेश देने हेतु सुबह 7:30 बजे पुलिस ग्राउंड से भरतादेव तक 64 सदस्यों ने सहभागिता सुनिश्चित की संस्था के संरक्षक एसएस. सालोडकर एवं अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेंद्र मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ,संस्था के चेयरमैन विनोद तिवारी, पूर्व चेयरमैन प्रदीप बाल्मीकि, सचिव हिमांशु जयसवाल,उपाध्यक्ष अरविंद भट्ट ,रविंद्र नाफड़े ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर गौरव अरोरा ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका का निर्वहन किया अनाज व्यापारी संघ ,प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व ग्रह एवं राजस्व मंत्री, वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता से मुलाक़ात कर मंडी शुल्क से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की एवं ज्ञापन दिया । जिसके बाद उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कराने एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, केदार शाह , नीरज पाटनी , राकेश अग्रवाल , अशोक संचेती, मनीष अग्रवाल , अशोक सागर, जीगनेश शाह , एवं अन्य व्यापारी उपस्थित थे 17 साल तक देश की सीमाओं की रक्षा करने के बाद सेवानिवृत्ति होने पर अपने गांव सारंगबिहरी लौटने पर मित्रमंडल ने फौजी अभिलाश डिगरसे का पुष्पमाला से जोरदार स्वागत किया। मुख्य बाजार से शुरु हुई अभिलाष की पैदल यात्रा उनके घर तक पहुंची। इसमें उनका जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा व आतिशबाजी से स्वागत किया। यात्रा में जय हिंद, जय भारत माता के ग्रामीणों ने जयकारे लगाए। रास्तेभर फौजी अभिलाश डिगरसे ने बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया केसरिया भारत अंतर्राष्ट्रीय हिंदू संगठन छिंदवाड़ा के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान व स्वच्छता की शपथ ली गई। जिला उपाध्यक्ष दिव्या तिवारी ने बताया कि केसरिया भारत अंतर्राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा यह जिले में पहला कार्यक्रम किया गया इसके बाद संगठन द्वारा अनेक आयोजन सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में किए जाएंगे जिसमें अधिक से अधिक हिंदू भाइयों की उपस्थिति रहेगी । इस उपलक्ष्य में जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हर्षा बनोदे, जिला संयोजक निलेश राजपूत, जिला उपाध्यक्ष दिव्या तिवारी, जिला प्रवक्ता तोशिबा लोखंडे, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप जैन ,अर्चना लोखंडे ,ब्लॉक उपाध्यक्ष काजल ,गवहाड़े शिल्पा ,घोरके प्रियंका गोहड़े, उषा सूर्यवंशी ,कश्यप गायकवाड निगम से वर्षा साहू ,कन्हैया चोरिया व अन्य सदस्य उपस्थित थे।