अंडर से पास खुलने से हटा जाम 1. मदन महल स्टेशन पर बना अंडर पास खुल जाने से शहर में लगने वाला जाम अब हट गया है। अंडर पास से अब यातायात सुगमता के साथ ंसंचालित हो रहा है। इस मार्ग के खुल जाने से मदन महल से मेडीकल तक रहने वालों को शहर के मुख्य बाजारों में आने के लिये लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। अंडर पास तीन माह के लिये बंद किया गया था पर इसका कार्य रेलवे ने कुल 75 दिन में ही पूरा कर लिया और अब यह यातायात के लिये खुल गया है। धर्मांतरण का आरोप 2. नगर में चल रहे आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंगाई सभा कराने और धर्मातंरण की गतिविधियां चलाने का आरोप शिवसेना ने लगाया है। कभी भाजपा के साथ धर्मांतरण के मुद्दे पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहने वाली शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी का कहना है उनके पास आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण में चंगाई सभा करवाये जाने के पुख्ता प्रमाण हैं। यह सब प्रदेश में हिंदुओं को धोखा दे रही भाजपा सरकार की मिलीभगत से हो रहा है। तिवारी ने कहा कि अगर जल्द से जल्द यह सब बंद नहीं किया गया तो हम उग्र पदर्शन करने बाध्य होंगे। परसवाड़ा वाले पहुंचे नगर निगम 3. बाल सागर से उजाड़कर परसवाड़ा में बसाये गये लोग आज अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जन समस्या निवारण संगठन की अगुवाई में नगर निगम पहुंचे और निगम आयुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। लोगों ने कहा कि परसवाड़ा मे हमें बसा तो दिया पर नगर निगम बस्ती की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। परसवाड़ा बस्ती के निवासी मूलभूत समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बस्ती में साफ-सफाई का अभाव है और सड़क के साथ नालियों की कमी भी खल रही है। कलेक्टर ने की नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील 4. देश के कुछ शहरों में पिछले कोरोना के नये मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर के नागरिकों से सतर्क रहने, सभी जरुरी एहतियात बरतने और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के केस में लगातार आई कमी के कारण शहर के लोग ढिलाई और लापरवाही बरतने लगे हैं। यह खतरनाक हो सकता है और यहां भी कोरोना के प्रकरण बढ़ सकते हैं। शर्मा ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वर्तमान में देश के कई हिस्सों से कोरोना के प्रकरण बढने की जैसी जानकारी मिल रही है वैसी स्थिति जबलपुर में देखने न मिले इसके लिये हर एक को कोरोना के उन बेसिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयें या सेनिटाइज करते रहें। श्री शर्मा ने लोगों से भीड़ का हिस्सा न बनने की अपील भी की। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि बुजुर्ग व्यक्तियों और दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अनावश्यक घर से बारह न निकलने दें। 5. सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है इसके पीछे यातायात के नियमो का पालन न करना इसका बड़ा कारण है। जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र कार्तिक होटल के पास एक ऐसे ही सड़क हादसे में एक 61 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जाता है बिलहरी का रहने वाला सुखोई पवार अपने दो पहिया वाहन से जा रहा थे। कार्तिक होटल के पास समीप रोड डिवाइडर से टकरा गये और जमीन पर गिर गये। सिर पर गम्भीर चोट आने के वजह से उसे मेडिकल ले जाया गया जंहा ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइट-निर्भय सिंह राजपूत एएसआई ओला चालक कलेक्टर कार्यालय घेरने पहुंचे 6. लॉक डाउन के दौरान विजी रहने वाले ओला चालक इस समय बेरोजगारी का सामना का रहे हैं। जिन लोगों ने लोन पर गाड़ी लेकर ओला के साथ अनुबंध किया है वे अब मासिक किश्त तक नहीं निकाल पा रहे हैं। दरअसल डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ जाने के कारण ओला संचालक दाम बढ़ार भाड़ा मांग रहे और उधर रेलवे अपनी ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाता जा रहा है। ओला में गाडिया लगाने वाले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिविक सेंटर में धरना दे रहे हैं। आज वे कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा की अगुवाई में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने निकले पर पुलिस ने उन्हें घंटाघर में ही रोक लिया। ओला आपरेटर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यहीं एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा 7. महामहिम राष्ट्रपति के 6 मार्च को प्रस्तावित जबलपुर प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज सर्किट हॉउस क्रमांक-एक पहुँचकर यहाँ चल रही तैयारियों का जायजा लिया । इस मौके पर उनके साथ नगर निगम आयुक्त सन्दीप जी आर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे । गौरतलब है कि राष्ट्रपति का जबलपुर दौरा व्यस्ततम रहेगा, वे भेड़ाघाट के संगमरमरी सौंदर्य को निहारने भी जाएंगे। उनके प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर शहर में खुफिया तौर पर पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। होटलों और सर्किट हाउस के आसपास रहने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। उनके लिये सुरक्षित सड़क मार्ग को तलाश लिया गया है। 8. अपर सत्र न्यायाधीश जीसी मिश्रा की अदालत ने दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग के आरोपित हनुमानताल, जबलपुर निवासी अश्वनी ताम्रकार की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अभियोजन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक अनिल तिवारी ने पक्ष रखा। उन्होंने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए दलील दी कि आवेदक ने न केवल दुष्कर्म किया बल्कि पीडि़ता का वीडियो बनाया, उसकी अश्लील फोटो खीच लीं। इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए छह लाख रुपये झटक लिए। इस तरह का अपराध आजीवन कारावास के दंड की परिधि में आता है। लिहाजा, जमानत अर्जी खारिज किए जाने के योग्य है। यदि ऐसे आरोपित को जमानत मिली तो समाज में बेहद गलत संदेश जाएगा। बस यात्रियों को होगी परेशानी 9. दो सूत्रीय मांग को लेकर जबलपुर सहित पूरे प्रदेश की बसें आज बंद रहेंगी। जबलपुर से संचालित लगभग 650 बसों के पहिए आज रूके रहेंगे। इसकी वजह से इन बसों में रोजाना सफर करने वाले 50 हजार के लगभग यात्री परेशान होंगे। बस ऑपरेटरों ने किराए में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी और पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंदर लाने की मांग रखी है। जानकारी के अनुसार आईएसबीटी से 400 और शहर के दूसरे हिस्सों से लगभग 250 बसों का संचालन मंडला, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, भोपाल, कटनी, सतना, सीधी, मैहर, रीवा, उमरिया, अमरकंटक, नागपुर, छिंदवाड़ा और लोकल में होता हैं। इन बसों में कई एक फेरा तो कई दो से तीन फेरा की परमिट पर संचालित हैं। 32 से 50 सीट की इन बसों में औसतन रोज 50 से 55 हजार यात्री सफर करते हैं। एलपीआर से तोप गोले के खोल गायब 10. जीसीएफ द्वारा सेना के लिए बनाए जा रहे 125 एमएम की धनुष तोप के लिए एलपीआर में तैयार होने वाले तोप गोले के तीन खोल चोरी हो गए। हैरानी की बात ये है, सेना की सुरक्षा वाले एलपीआर क्षेत्र स्थित प्रयोगशाला से ये तीनों खोल चोरी गए हैं। खोल को बारूद से अलग कर चोरी किया गया है। इससे साफ है कि कोई अंदर का व्यक्ति और जानकार इसमें शामिल है। मामले में खमरिया थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज कराया गया है। एलपीआर खमरिया में लांग प्रूफ रेंज खमरिया भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के अधीन प्रतिबंधित परिक्षेत्र है। यहां गोला-बारूद का परीक्षण कार्य किया जाता है। रक्षा मंत्रालय के आदेश पर ही कोई अंदर जा सकता है। बावजूद रेंज क्षेत्र के एपील प्रयोगशाला में कोई 19 फरवरी की रात में घुसा और तीन तोप गोले का खोल चुरा ले गया। एक खोल की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है।