क्षेत्रीय
07-Dec-2020

सीहोर जिले के डोंगलापानी गांव के खजूरपानी मोहल्ले में पांच साल की बालिका पर हमला कर उसकी जान लेने वाला तेंदुआ शनिवार शाम सात बजे वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हो गया। विभाग अब तेंदुए का डॉक्टरों से परीक्षण कराएगा, सेहत सही मिली तो जंगल में छोड़ा जाएगा और बीमार मिला तो इलाज के लिए वन विहार भोपाल भेजा जाएगा।


खबरें और भी हैं