क्षेत्रीय
13-May-2021

मप्र के शहरीय क्षेत्रो के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। हालत यहां तक पहुंच गई कि सीहोर जिले की 497 पंचायतों में अभी तक 1608 कोरोना संक्रमण मरीज मिल चुके है वही 225 ग्रामीण क्षेत्रो को कंटेनमेंट जोन और 220 को ग्रीन जोन बनाए है। जिले की एक दर्जन पंचायतों तो कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण हॉट स्पॉट बन गईं थी। यहां संक्रमण फैलने में कहीं प्रशासन तो कहीं आम लोग ही जिम्मेदार हैं। इन पंचायतों में कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ और लोगों की बड़े शहरों में आवाजाही संक्रमण की वजह बनी है ऐसे ही कुछ पंचायतो के ग्रामो में आज ईएमएस की टीम ने जाकर जायजा लिया..। जिले के ग्राम खेजड़ा की कुल आबादी 900, है जहां पूरे गांव मै कोरोना संक्रमण ने लोगों को दशहत में ला दिया। यहां दो मौत के बाद लोग घर मै ही होम क्वारंटाईम है । उसके बाद से घर-घर सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों को मिलना शुरु हो गया। ईएमएस टीवी ने गांव मै पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत तो बताते है हमारे यहां प्रशासनिक लापरवाही रही। हर घर में मरीज थे। अब जब स्थिति बिगड़ गई तक जागे। तब तक गांव में कोरोना संक्रमण फैल चुका था। अप्रैल के महीने में ही गांव में 2 की मौत भी हुई है। मौत के कारण अलग-अलग हो सकते हैं,


खबरें और भी हैं