क्षेत्रीय
12-Jan-2021

1 बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय वारासिवनी के ग्राम झालीवाडा के धान खरीदी केंद्र में यूपी सरकार के नाम से छपे बारदाने मिले जिसकी जानकारी मिलने पर कलेक्टर दीपक आर्य ने एसडीएम वारासिवनी को धान खरीदी केंद्र जाकर जांच करने के निर्देश दिये... एसडीएम ने तहसीलदार वारासिवनी को झालीवाडा धान खरीदी केंद्र भेजकर वस्तूस्तिथि की जानकारी दे जिस पर तहसीलदार ने बताया कि पंजाब उत्तरप्रदेश सरकार के नाम से छपी बोरी पाई गई है जो उन्हें जिला स्तर से प्रदाय की है..सूत्रों के अनुसार जिले के राइसमिलर्स द्वारा उत्तरप्रदेश खाद्य व रसद विभाग द्वारा वितरित किये जाने वाले चावल को खरीद कर मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग में प्रदाय कर दिया ... 2 कोरोना संक्रमण के चलते बालाघाट जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं को वितरित किये जाने वाले राशन में पशुआहार और मुर्गी दाना स्तर का चांवल वितरित किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद उसमें संलिप्ता मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने और विवेचना किये जाने की आड़ में आपूर्ति निगम के अधिकारियों और संलिप्ता मिलर्स को मामले में बचाने की कवायद की जा रही है। रेलवे की 42 बोगियों में लगभग 26 हजार क्विंटल गेंहु से भरी 42 हजार बोरियां रैंक से उतारी जा रही है जिसकी कीमत लगभग 5 करोड रूपये आकी गई है। गेंहु सिहोर रायसेन से भिजवाया गया है जो पूरी तरह सड़ा हुआ है जिसके कारण दुर्गंध आ रही है और बोरों में घुंन लग जाने के कारण पाउण्डर के रूप में गिरता जा रहा है। 3 मध्यप्रदेश स्व.सहायता समूह संगठन जिला ईकाई मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ के द्वारा मंगलवार को नगर के आम्बेडकर भवन में बैठक आयोजित कर मांगों को लेकर रैली निकाल कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कोरोना संक्रमण से मण्प्रण् शासन के शासकीय अनुदान प्राप्त प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं एवं मदरसाए छात्रावासों में मध्यान्ह भोजन रसोईयां महिलाओं को मानदेय राशि गत जुलाई माह 2020 से मानदेय राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे रसोईयों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 4 जनपद पंचायत लालबर्रा के ग्राम पंचायत टेंकाड़ी अंतर्गत वन ग्राम चिखलाबड्डी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को स्वास्थ्य अमला के द्वारा बैगा आदिवासियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान एसटीएस गणेशप्रसाद देशमुख, सीएचओ सुश्री रक्षा आमाडारे के द्वारा चिखलाबड्डी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम व एनसीडी का संयुक्त सर्वे किया गया जिसमें आदिवासियों के घर-घर पहुंच कर टीबी हारेगा, देश जीतेगा के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनकी बीपी, सुगर सहित अन्य स्वास्थ्य जांच कर बीमारी के अनुसार निरूशुल्क दवाई भी प्रदान की गई । इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता श्रीमती नंदनी उके सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 5 लालबर्रा से 18 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत टेकाड़ी अंतर्गत वनग्राम चिखलाबडडी में सोमवार की दोपहर 1 बजें वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन इकाई लालबर्रा के द्वारा निःस्वार्थ भाव से कंबल वितरण कार्यक्रम आहूत किया गया। यह कार्यक्रम वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन जिला अध्यक्ष श्रीकांत त्रिवेदी ,जिला सह सचिव अमित शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष कृष्णा लिल्हारे , लालबर्रा अध्यक्ष मुकेश अवधिया, राजू पंचेश्वर की उपस्थिति में वन ग्राम चिखलाबड्डी के 44 परिवारो को कंबलों के साथ-साथ मास्क का वितरण किया गया। 6 किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने एवं उन्हें बिचौलियों व दलालों के शोषण से बचाने के लिए म.प्र. शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जिले सहित लालबर्रा क्षेत्र में व्यापक इंतजाम किये गये है। शासन के निर्देशानुसार गत १६ नवंबर २०२० से समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू हो गई है जो आगामी १६ जनवरी २०२१ तक की जायेगी यानि 4 दिन ही शेष रह गये हैं। 7 जनपद पंचायत लालबर्रा के ग्राम पंचायत टेंकाड़ी अंतर्गत वन ग्राम चिखलाबड्डी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को स्वास्थ्य अमला के द्वारा बैगा आदिवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण पर जांच किया गया। इस दौरान एसटीएस गणेशप्रसाद देशमुख, सीएचओ सुश्री रक्षा आमाडारे के द्वारा चिखलाबड्डी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम व एनसीडी का संयुक्त सर्वे किया गया 8 बालाघाट नगर मुख्यालय स्थित कालीपुतली चौक के पास स्थित उद्यान और चौपाटी के बाउण्ड्रीवॉल के आसपास अतिक्रमण कर अस्थाई दुकान लगाने वाले दुकानदारों और अस्पताल के सामने सडक़ किनारे ठेला में दुकान लगाने वालों को नगर पालिका के अमले ने हटाया...दुकानदारों को इस स्थान पर दुकान नहीं लगाने की समझाईश भी दी .. 9 बालाघाट आम आदमी पार्टी के द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून बिल के विरोध में व दिल्ली में किसान आंदोलन में मृत हुये किसानों को शहीद का दर्जा देते हुये उनके परिवार को एक करोड़ रूपये दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। 10 स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल परिसर मैं कराते स्पोर्ट्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के द्वारा इस वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते बवअपक १९ के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कराते प्रशिक्षक संतोष के मार्गदर्शन में कराते प्रशिक्षकों कुमारी माया ठाकरे द्वारा कराते प्रशिक्षित खिलाडय़िों को के शुभ अवसर पर सूर्य नमस्कार के सभी आसन करवाया गया तथा स्वस्थ रहने के और शरीर को मजबूत रहने के तौर तरीके का अभ्यास करवाया गया । 11 परसवाङा- तहसील मुख्यालय परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित मंडी प्रांगण में कोवीड-१९ वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार कि सुबह जनपद अध्यक्ष सुशीला सरोते, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर गुरुप्रसाद, तहसीलदार नितिन चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश चौहान, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश मसराम मौजूदगी में प्रारंभ किया गया ! 12 कटंगी तिरोड़ी रेल परियोजना के निर्माण कार्य के लिए जिन किसानों की भूमि रेल्वे ने अधिग्रहित की थी उन किसानों को तय शर्ताे के मुताबिक नोकरी नही मिल पाई.. जिसके कारण जिन किसानों ने अपनी जमीन रेल्वे को दी थी उन्होंने आज से कटंगी रेलवे निर्माण कार्यस्थल के पास बायपास में विरोध प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल की.. इन युवाओं का कहना है जब तक रेलवे नौकरी प्रदान नही करता, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।


खबरें और भी हैं