क्षेत्रीय
06-Jan-2021

कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा नजर आने लगा है । इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने निवास पर आपातकालीन बैठक बुलाई । इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल हुए । बैठक से निकलने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ईएमएस टीवी से बात करते हुए बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक बुलाई थी और इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बर्ड फ्लू को मुस्तैदी के साथ देखा जाए । और सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि उनके जिलों में जो भी पोल्ट्री फॉर्म चल रहे हैं उनके संचालकों के साथ बैठक की जाए । और उनकी रेंडम सेंपलिंग भी की जाए ।


खबरें और भी हैं