कली नोट के नाम पर ठगी 1 क्राइम ब्रांच ने नकली नोट के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को दबोच लिया है। दोनों इतने शातिर है कि लोगों को झांसे में फंसाने के लिए असली नोट को नकली बता बाजार में चलाने को देते थे। नोट चलने पर सामने वाली पार्टी उनके झांसे में फंस जाती थी। फिर वे एक लाख से सवा लाख रुपए असली नोट के बदले में छह लाख रुपए नकली नोट देने का सौदा करते थे। आरोपी नोट की साइज की गडडी बनाकर ऊपर चूरन वाले नोट रखकर सामने वाली पार्टी को देते थे। फिर असली नोट लेकर फरार हो जाते। दोनों आरोपियों से ग्वारीघाट पुलिस पूछताछ में जुटी है। 2. नगर निगम की उपायुक्त एकता अग्रवाल द्वारा मृत्यपरांत देहदान के बाद अब निगम की शिक्षाधिकारी वीणावर्गीस ने अपने देहदान कर दी है। कलेक्टकर कार्यालय में जाकर उन्होंने अपनी देहदान का संकल्प लिया। गौरतलब है कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर शहर में देहदान करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 3. शहर की सफाई, सड़क, स्ट्रीट लाइट और अन्य तरह की जनसमस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा नगर निगम के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन के तहत सोमवार को युकां कार्यकर्ताओं ने दमोह नाका जोन कार्यालय के बाहर पुंगी बजाकर प्रदर्शन किया।इस मौके पर जितिन राज, अमरीश मिश्रा, ताहिर अली, ब्रजेश पटैल, शादाब अली, भानू यादव, मिंटू पांडे, जय ठाकुर मौजूद रहे। शुल्क लेने का विरोध- गढ़ा के रानी दुर्गावती वार्ड में नई पानी की टंकी से नए कनेक्शन पर 25 सौ रुपए के शुल्क का विरोध करते हुए इंदिरा गांधी ब्लॉक कांग्रेस के शेखर सोनी, मुईन उस्मानी, सलिल चैकसे, अखिलेश शर्मा ने धरना-प्रदर्शन किया। 4 जबलपुर में अपराध है कि रुकने का नाम नही ले रहा है। शहर में आये दिन कोई न कोई आपराधिक घटना हो रही है। अपराधियो में अब पुलिस का खौफ दिखाई नही दे रहा है। जिला चिकित्सालय के पुरुष वार्ड में भर्ती इस युवक की गलती सिर्फ इतनी सी थी कि उसे रात में कुछ असामाजिक तत्त्वों ने घर से बुलाया और उसपर प्राणघातक हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों का कहना है कि रविवार की मेरा भाई अनिल रजक खाना खाकर सो रहा था तभी उसे मटरू, रोहित,अमर और बबन सोनकर ने घर से बुलाकर ले गए और उस पर हमला कर दिया।हमले में अनिल के सर और पैर में गंभीर चोटें आई है। इधर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है हनुमान ताल थाना प्रभारी उमेश गुलानी का कहना है कि आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 5 युवक कांग्रेस नेत्री सुश्री वंदना वेन ने अवैध कब्जों में मामले में मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चैहान पर भाजपाईयों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपने के बाद वंदना ने कहा कि अवैध निर्माण के नाम पर केवल उन्हीं लोगों पर नियम क्यों लागू हो रहे हैं जो सरकार के साथ नहीं है और जो सरकार के साथ हैं उन्होंने ऐसा क्या कर दिया । कि दिन को रात और रात को दिन बना दिया है । जिस जगह पर सरकारी भूमि रिकॉर्ड में दर्ज है । वहां किसी भी प्रकार से निर्माण प्राइवेट नहीं किया जा सकता अगर ऐसा होता है तो सीधे 420 एवं सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने का अपराध पंजीबद्ध होता है । प्रदेश के मुखिया मंच से यह ऐलान करते हैं कोई भी भूमाफिया हमारे हाथों से बचकर नहीं जा पाएगा पर शायद उन्हें नहीं पता जिस मंच पर वह खड़े हैं । उन्हीं मंच पर न जाने कितने जमीनों के सौदागर सीना ठोक कर उनके साथ चल रहे हैं पहले अपने आसपास की गंदगी को साफ करिए इसके बाद आप आगे बढ़े । 6. हवा के रुख से शहर का मौसम बदला गया है। आज शहर के लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। एक बार फिर लोगों के स्वेटर उतर गए। वहीं खमरिया, रांझी इलाकें के लोगों को रात में ठंड से बचने अलाव जलाना पड़ रहा है। सोमवार की रात न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। ये 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान भी 27.7 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। मौसम में ये बदलाव हवा के दक्षिण-पूर्वी से हुआ। मंगलवार सुबह शहर में आठ किमी की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही थी। 7. नगर निगम द्वारा शहर में कराये सीवर लाइन के कार्य में घटिया क्वालिटी के प्लास्टिक के पाइप इस्ते माल किये जा रहे हैं। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के मनीष मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पहले भी सीवर लाइन के कार्य की जांच की मांग उठाई थी,तत्कालीन निगम आयुक्त वेद प्रकाश ने जाँच करने की बात भी कही थी। आज शहर में सीवर लाइन का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। पाइप जगह-जगह टूट रहे हैं। 8. कांग्रेस द्वारा आज पूर्व क्षेत्र के चांदमारी इलाके में युवक कंाग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चांदमारी तलैया स्थित जोन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। कार्यकताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा कोरोना महामारी के खतरे के बीच भी लापवाही बरती जा रही है। सफाई नियमित नहीं है, सेनीटाजेशन अब बंद हो गया है। युवक कांग्रेस जल्दी ही इस मसले पर बड़ा प्रदर्शन करेगी। 9. शहर के एक बदमाश ने खुद की जमीन की रजिस्ट्री कर पड़ोसी की 1475 वर्ग फीट जमीन पर कब्जा कराकर डुपलेक्स बनवा दिया। पीड़ित की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने सोमवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी भूमि मालकिन को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। यहां तक कि उसने पूर्व में कराए गए सीमांकन की खूंटी आदि भी उखड़वा कर फेंक दिया था। 10 पेट्रोल के दाम आज फिर बढ़े हैं संस्कारधानी में पेट्रोल की कीमत अब 93 रूपये से ऊपर हो गई है। पेट्रोल की बढ़ती कीमत से संस्कारधानीवासी परेशान हैं उनमें पेट्रोल की महंगाई के प्रति गुस्सा उबल रहा है। मध्यम वर्ग में पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर गहरा आक्रोश पनप रहा है।