1 शादी के चार दिन बाद लापता युवक का नरकंकाल 24 मई को घर से 15 किमी दूर हरगढ़ के जंगल में मिली था। तब पुलिस ने सुसाइड की आशंका व्यक्त की थी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल युवक की हत्या हुई थी। कातिल उसकी प्रेमिका निकली। उसने अपनी बहन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। धोखा देकर प्रेमी के शादी करने से प्रेमिका नाराज थी। इस मामले में पुलिस आज खुलासा कर सकती है। फिलहाल, रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। शादी को लेकर हुए विवाद के बाद प्रेमिका ने लड़के को मामला सुलझाने के लिए बुलाया था। इसके बाद लड़की ने अपनी बहन के साथ मिलकर लड़के की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। सोनू की शादी 12 मई को हुई थी। शादी के चार दिन बाद 16 मई को वह मोबाइल सुधरवाने सिहोरा जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था। 2 कोरोना महामारी से बचाव के लिये अब समाज स्तर लोगों ने जंग छेड़ दी है। मराठी समाज द्वारा संचाचित महाराष्ट्र स्कूल में आज कोविड़ से बचाव के लिये भाजपा नेता डॉ.जितेंद्र जामदार की अगुवाई में टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में मराठी समाज के लोगों ने कोरोना से बचाव के लिये टीका लगवाया और सभी से टीकाकरण करवाने अनुरोध किया। 3 जबलपुर में गोल बाजार स्थित सुधा नर्सिंग होम अस्पताल पर एक मरीज ने संगीन आरोप लगाते हुए जबलपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, शिकायत में अस्प्ताल प्रबधंन पर कई संगीन आरोप लगे थे , इधर पुलिस ने मरीज द्वारा लगाए गए आरोप की जाँच की तो पाया कि नरसिंहपुर निवासी मरीज ने अपने बिल को कम करने के लिए आरोप लगाया था,सुधा नर्सिंग होम अब मरीज पर कानूनी कार्यवाही की तैयारी में जुट गई है........ बाइट! गोपाल खान्डेल एडिशनल एसपी क्राइम। बाइट... मयंक चौबे! अस्पताल प्रबंधन।... 4 जबलपुर खमरिया में लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामला कृष्णा कॉलोनी का है जहां एक मकान को सूना पाकर चोर ने बड़ी ही चतुराई से घर के सारे गहने जेवरातों पर हाथ साफ कर लिया और चलता बना जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़ता घर से बाहर थीं और जब आकर देखा तो घर की आलमारी में रखी ज्वेलरी गायब थी पीडि़ता ने घर के पास में ही रहने वाले एक पड़ोसी पर शक जाहिर किया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है 5 जबलपुर हाईकोर्ट में गुरुवार को कोरोना महामारी मामले में स्वत: संज्ञान समेत 14 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान सरकार की एक्शन टेकन रिपोर्ट से पता चला कि 204 वेंटिलेटर इस्तेमाल में लाए ही नहीं गए। ये स्टोर रूम में ही बंद पड़े रहे। वहीं, कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि निजी अस्पतालों ने जिस तरीके से इलाज के नाम पर मरीजों से लूट की है, उसकी ऑडिट कराई जाए। अब अगली सुनवाई 21 जून को होगी। 6 जबलपुर में गुटखा न देने के विवाद में 20 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर तीन बदमाशों ने हत्या कर दी। वारदात 10 जून की शाम 7 बजे की है। युवक ट्रैक्टर ड्राइवर था और दो ड्राइवर दोस्तों के संग मालिक से पैसे लेकर बाइक से लौट रहा था। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश एक बाइक से थे और हत्या के बाद फरार हो गए। गोराबाजार पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। हत्या की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे 7 पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगाता हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस के देशव्यापी आंदोलन में जबलपुर के कांग्रेसी भी शामिल हुए। कोविड गाइडलाइन के अनुसार कांग्रेस पदाधिकारियों और विभिन्न संगठनों ने शहर के 24 पेट्रोल पंपों पर एक साथ दोपहर 12 बजे से धरना देकर महंगाई का विरोध किया। इस दौरान पेट्रोल-डीजल भराने वालों से भी इस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में सहयोग मांगा। कांग्रेस के पूर्व पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष रहे राजेश सोनकर की अगुवाई में तैयब अली पेट्रोल पंप पर गैस टंकी रखकर धरना दिया। 8 पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में बनखेड़ी-इटारसी के बीच में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर जाने से ओवर हेड इलेक्ट्रिकल (ओचएचई) लाइन टूट गया। इससे डाउन ट्रैक बंद हो गया। इस कारण ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को तीन से साढ़े तीन घंटे ट्रेनें तक अन्य स्टेशन व एक-दो ट्रेनों को छोटे स्टेशनों पर जंगल में ही खड़े रखना पड़ा। कुछ देर बाद अप ट्रैक से दोनों तरफ की ट्रेनों को निकाला जाना शुरू किया। 9 मंदबुद्धि पिता ने हंसिया से चार साल की बेटी का गला रेत दिया। घटना मंडला जिले की 10 जून की रात 12 बजे की है। मासूम को मंडला से जबलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। मासूम बिटिया की सांस की नली भी कट गई थी। किसी तरह उसकी सांस चल रही थी। ईएनटी विभाग में उसकी सांस नली को अस्थाई तौर पर जोड़ा। इसके बाद उसका सुपर स्पेशलिटी में ऑपरेशन कर सांस की नली जोड़ दी गई। अब मासूम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 10 वैक्सीन जिंदगी सुरक्षित करती है, लेकिन ग्रामीणों में इसे लेकर भ्रम की मोटी परत चढ़ चुकी है। बात शहपुरा तहसील के कोहला गांव की है। ये गांव इस कारण खास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सांसद राकेश सिंह ने इसी गांव को गोद लिया था। बुधवार को वैक्सीनेशन टीम गांव में पहुंची तो एक कुछ महिलाएं भड़क गईं। गौरतलब है कि बुधवार को रैपिड रिस्पॉन्स टीम के नोडल अधिकारी डॉक्टर अमित जैन की अगुवाई में टीम कोहला गांव पहुंची थी। टीम एक परिवार में पहुंची। इस परिवार में एक पुरुष सदस्य ने पिछले दिनों वैक्सीन लगवाई थी। कुछ दिनों बाद उनकी किसी बीमारी से मौत हो गई। महिला ने कहा कि पति को खा गए, अब क्या लेने आए हो।