भावसा ग्राम में डेंगू का एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है मरीज के मिलने पर विभाग के द्वारा आनन-फानन में ग्राम में फॉकिंग मशीन के द्वारा दवाओं के छिड़काव का काम आरंभ कर लोगों के घरों में लार्वा की तलाश की जा रही है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैदी के साथ घरों तक पहुंच कर जांच कर रहा है इस काम में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है ग्राम में गंदगी और अतिक्रमण के चलते पंचायत के द्वारा साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिए जाने से यहां डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों ने दस्तक दी है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग का अमला सतर्क हो गया है इस संबंध में मलेरिया अधिकारी राजेश दुलकर स्वयं भावसा ग्राम पहुंचकर मामले पर नजर बनाए हुए हैं।