क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कई अहम् फैसले लिए गए। जिसकी जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना दो माह एक अप्रैल से 31 मई 2021 की अवधि में लागू करने की मंजूरी दी। वहीं कैबिनेट ने कोविड-19 बाल कल्याण योजना के विभिन्न बिंदुओं पर अनुमोदन दिया। वहीं उन्होने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार लाने के लिए शिवराज सरकार 10 साल के लिए पोषण नीति लागू करेगी।