क्षेत्रीय
17-Apr-2022

हनुमान जयंती के अवसर पर सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में लेजर शो कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 101 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा पर लेजर शो में 3D ग्रैफिक्स के जरिए हनुमान चालीसा प्रदर्शित की गई। 14 मिनट के इस अद्भुत शो में अभिनेता अमिताभ बच्चन,सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल की आवाज में हनुमान चालीसा की प्रस्तुति हुई। लेजर शो के बाद ख्याति प्राप्त गायिका रिचा शर्मा के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें एक से बढ़कर एक भजन सुनकर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, महाराष्ट्र शासन के मंत्री नितिन राऊत और सुनील केदार मौजूद थे। जबकि सिमरिया में आयोजित लेजर शो और भजनों को सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। रामनवमी शोभायात्रा के दौरान चारफाटक पर रेलवे लाइन के हाईटेंशन तार से झुलसे जगदीश चंद्रवंशी ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। शनिवार को स्थानीय पातालेश्वर क्षेत्र से जगदीश चंद्रवंशी की अंतिम यात्रा मोक्ष धाम के लिए निकाली गयी। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। पांढुर्णा में नेशनल हाईवे 47 से लगे हुए 3 किसानों के खेत में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर हाई मास्क के लिए वायरिंग बिछाई गई थी। गर्मी के चलते शॉर्ट सर्किट होने से इन लाइनों में आग लग गई। जिसके चलते 3 किसानों के खेत की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।आग के कारण खेत में लगे 100 से अधिक संतरे के फलदार पेड़ भी इसमें जलकर राख हो गए। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी की गौरवशाली 75वीं वर्षगांठ 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनाई जा रही है। अमृत महोत्सव के अंतर्गत अब सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में 75 तालाब बनाए जाएंगे। इसके लिए छिंदवाड़ा जिला पंचायत के द्वारा भी जिले में तालाब बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा इसके लिए सभी जनपद के जरूरतमंद गाँवो में तालाब बनाने के लिए जगह तलाशने के बाद अब उनका निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर 75 नए तालाब जिले में दिखाई देंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के गृह प्रवेशम कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में 75 नए तालाब बनाए जाने की मंशा जाहिर की थी। जिसके बाद शासन के निर्देश पर छिंदवाड़ा जिले में 75 नए तालाब बनाने का कार्य शुरू हो गया है। बरसात के पहले इन तालाबों का निर्माण कार्य पूरा किए जाने की योजना बनाई गई है। गर्मी के सीजन में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस बार सबसे ज्यादा दाम नींबू की बढ़े हुए हैं। बाजार में 1 रुपये नग से मिलने वाला नींबू अब 250 रुपए किलो तक बिक रहा है। जबकि एक नींबू की कीमत अब 10 रुपये हो गई है। नींबू का दाम बढ़ने से 10 रुपये में मिलने वाला नींबू शरबत अब 15 रुपये में बिक रहा है।इसी तरह नींबू मिलाकर पोहे की कीमत भी 15 रुपये प्रति प्लेट हो गई है। जुन्नारदेव नगर में श्री हनुमान जन्म उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त हनुमान मंदिर में प्रातः काल से ही रामभक्त हनुमान का पूजन अर्चन प्रारंभ हो गया था। हनुमान जयंती पर क्षेत्र में विशाल रैली भी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। संत श्री आसाराम गौशाला समिति द्वारा आज मानसरोवर काम्प्लेक्स बस स्टैंड में बढ़ते तापमान और गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए छाछ का वितरण किया गया। गर्मी के सीजन में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस बार सबसे ज्यादा दाम नींबू की बढ़े हुए हैं। बाजार में 1 रुपये नग से मिलने वाला नींबू अब 250 रुपए किलो तक बिक रहा है। जबकि एक नींबू की कीमत अब 10 रुपये हो गई है। नींबू का दाम बढ़ने से 10 रुपये में मिलने वाला नींबू शरबत अब 15 रुपये में बिक रहा है।इसी तरह नींबू मिलाकर पोहे की कीमत भी 15 रुपये प्रति प्लेट हो गई है। शिक्षा के प्रचार-प्रसार और पुरानी पेंशन बहाली के उद्देश्य को लेकर डाइट छिंदवाड़ा के सेवानिवृत्त व्याख्याता और शिक्षाविद 65 वर्षीय हेमंत चांद ने अपनी मोटरसाइकिल से भारतीय सीमा से लगे भूटान और चाइना के गाँवो तक 3780 किलोमीटर का सफर तय किया है। उन्होंने यहां सफर बाइक से महज 12 दिनों में पूरा किया है। यात्रा के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,बिहार,पश्चिम बंगाल और सिक्किम राज्यों के विद्यालयों में पहुंचकर वहां के शिक्षकों और विद्यर्थियों से शैक्षणिक स्तर की गुणवत्ता,शैक्षिक वातावरण,सहायक शिक्षण सामग्री का प्रयोग,दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं बालिका शिक्षा आदि की जानकारी ली। साथ ही इन राज्यों में कार्य करने वाले एनपीएसधारी लोक सेवकों को पुरानी पेंशन एवं नवीन पेंशन के अंतर को समझाने का कार्य किया।


खबरें और भी हैं