1 यूनाइटेड फोरम बैंक ऑफ यूनियंस के आव्हान पर देश के सभी सरकारी बैंक कर्मचारियों ने15 मार्च से दो दिवसीय हड़ताल जारी की गई है जिसको लेकर बालाघाट जिले में भी बैंक बंद का असर दिखा... बैंक कर्मचारियों ने नगर भ्रमण कर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ निजीकरण के विरोध में नारे लगाए और बताया गया कि बैंको ने गरीब से गरीब व्यक्ति के धन को संजोए रखने का कार्य किया उसके निजीकरण की वजह से कॉरपोरेट सेक्टर के हाथों में जाने से आम आदमी को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है 2 शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने ए आई एम आई एम पार्टी ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को १५ मार्च को ज्ञापन सौंपा है तथा फांसी की मांग की गई है। वही मांग पूरी नहीं होने पर पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द मांग पूरी नहीं की जाएगी तो बड़े रूप में आंदोलन किया जाएगा। 3 वारासिवनी थाना क्षेत्र के गर्रा स्थित वैनगंगा नदी के पुल में 12 मार्च से लापता चंद्रेश मात्रे गंगानगर बूढ़ी वार्ड नंबर 13 निवासी युवक जिसकी सोमवार को वैनगंगा नदी पुल में शव संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी शिनाख्त चंद्रेश के रूप में पुलिस ने की तत्पश्चात परिजन एवं मित्रों को फोन कर जानकारी दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर परिजन एवं मित्र पहुंचे 4 पिंक (गुलाबी)लेदर बाल से सप्ताह भर खेले जाने वाले श्रद्धांजलि कप २०२१ का फाइनल मैच परसवाङा छात्रावास खेल मैदान मे खेला गया ! इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रामसिंह राठौर तथा प्रमुख अतिथि भाजपा जिला महामंत्री रामेश्वर कटरे, ! इस दौरान सभी अतिथियो का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया !बताया जाता है कि पिछले कुछ वर्षो से अपने परिजनों की स्मृति मे ग्राम परसवाङा के ग्रामीणों द्वारा श्रद्धांजलि कप का आयोजन कर क्षेत्र मे खेल को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया जा रहा है ! जिससे ग्राम सहित क्षेत्र के खेल प्रेमियों का भी भरपूर सहयोग मिलता रहा है ! 5 जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत खारी में रविवार को नशा मुक्ति जन जागरण अभियान रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से ग्रामीणजनों को नशा के दुष्परिणामों से अवगत करवाकर नशा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 6 महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट में सभी लोगो को सरकार की गाईडलाईन अनुसार कोरोना का टीका लगाने आगे आना चाहिए। इसमे किसी भी प्रकार के भ्रम न पाले और अपने साथ ही अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सायल मे कोविड वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम में शामिल होने सभी को बढ़ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। यह बात समाज सेवी एवं भाजपा नेता राजेश पाठक ने सोमवार को कोविड वैक्सीन सेंटर मे कही।