क्षेत्रीय
10-Dec-2020

1. कृषि बिल और लव जेहाद कानून के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर जमकर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि सिर्फ कारपोरेट सेक्टर को लाभ पहुचाने के लिए ही कृषि बिल लाया गया है जबकि लव जेहाद कानून सिर्फ मुख्य समस्याओं से ध्यान भटकाने का शिगूफा है। 2 अब गांव की सडक़ों को डबल कनेक्टिविटी मिलेगी । करीब ढाई दर्जन से अधिक गांव को मजबूत सडक़ों की सौगात भी मिलेगी। गुरुवार को जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में सभी जनपदों के अंतर्गत करीब 32 पीएम जीएसवाई सडक़ों को अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही पूर्व की बैठक की कार्यवाही, जीपीडीपी और पंद्रहवें वित्त आयोग से लिए जाने वाले कार्यों का अनुमोदन भी हुआ। इस दौरान सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की सभापति कांता ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 3 निजी स्कूलों की मनमानी करते हुए अभिभावको से ट्यूशन फीस से अधिक फ़ीस वसूल किये जाने को लेकर गुरुवार को अभिभावक संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन को अपनी मांगो के साथ एक ज्ञापन सौपा और वसूली कर रहे स्कूलों पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। संघ ने ज्ञापन में मांग की है की हर प्राईवट स्कुल अपने पिछले तीन सालों के सत्र की ली गई टयूशन फ़ीस सहित पूरी फ़ीस का विवरण स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश जैन, नगर अध्यक्ष रोहित रॉबिन मालवी, सचिव मनीष जैन, रितेश राय, आदि मौजूद रहे। 4 परीक्षा के दौरान कम्प्यूटर नहीं चला, प्रिंट आउट में विसंगतियां रही और आडियो भी साफ सुनाई नहीं दिया। जिससे उनका एक साल खराब होने की कगार में पहुंच चुका है। आज कलेक्ट्रेट पहुंचे शासकीय आईटीआई के स्टेनों हिंदी टाइपिंग के छात्रों ने परीक्षा मेंं गड़बड़ी की शिकायत करते हुए दोबारा परीक्षा आयोजित करवाने की मांग की है। 5 और अब बात करेंगे कोरोना की । जिले में 5 कोरोना संक्रमित गुरूवार को मिलने के बाद कुल 2183 पाजिटिवों की संख्या हो चुकी है। 2090 पाजिटिव ठीक हो चुके हैं जबकि दर्ज आंकड़ों में39 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 54 सक्रिय संक्रमितों का उपचार आइसोलेशन में चल रहा है। जबकि 299 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित है। 6 विगत शाम पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के बेटे के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उसके बाद आज वे पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना के निज निवास स्थान पर मुलाकात करने पहुंचे । उन्होंने कुछ पल दीपक सक्सेना के निवास में बताये। परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्रदान किया। 7 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई । जिसमें कलेक्टर ने प्रसव पूर्व देखभाल, संस्थागत प्रसव सेवाएं , मातृ एवं शिशु मृत्यु, एसएनसीयू और पीडियाट्रिक वॉर्ड में शिशुओं की भर्ती, टीकाकरण, बच्चों के पोषण स्तर और पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती की स्थिति, गंभीर कुपोषित बच्चों के सामुदायिक आधारित एकीकृत प्रबंधन, टी.बी. नियंत्रण कार्यक्रम, अक्षिता कार्यक्रम, पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना और वन स्टॉप सेंटर संचालन के साथ ही अन्य की विस्तार पूर्वक समीक्षा की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये । 8 जुन्नारदेव भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग के पांचवें  सत्र को कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण जैन  और मुख्य वक्ता पूर्व सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण कपूर ने भाजपा एवं हमारा दायित्व के विषय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया,l 9 आधार फाउंडेशन एवं महिला मंत्रीमंडल और वैश्य समाज की सदस्यों ने गरीब और निराश्रित बेटी काजोल की शादी अपने खर्च से करवाई। इस दौरान संस्थाओ ने उनके दांपत्य जीवन को शुरू करने के लिए जरूरी उपहार भी भेंट किये। 10 राष्टीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में सतपुडा विधि महाविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय जीवन साथी क ा चयन मानवअधिकार रखा गया था। जिस पर मौजूद छात्रा छात्राओं ने अपने अपने विचार रखे। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी मोहन सोनी ने बताया कि कोविड के चलते पूरे छात्र नहीं आ सके। लेकिन जो छात्र आए उन्होने अपने अपने विचार व्यक्त किए। 11 महिला कांग्रेस द्वारा को राजीव गांधी कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष महिला की किरण सोनी, ग्रामीण महिला अध्यक्ष मनीषा पाल सहित सभी कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। 12 मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष न्यायाधीश बीएसभदौरिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन में अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला जेल छिन्दवाड़ा एवं उपजेल अमरवाड़ा में ऑनलाईन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार गोयल, म रजनीश चौरसिया जिला विधिक सहायता अधिकारी, धरमवीर उरमैया सहायक जेल अधीक्षक जिला जेल छिन्दवाड़ा, एडवर्ड स्वामी सहायक जेल अधीक्षक उपजेल अमरवाड़ा तथा जेल में निरूद्ध महिला एवं पुरूष बंदी उपस्थित रहे। 13 जुन्नारदेव आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण मटका कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार से संबंधित जानकारियां दी गई। पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू वार्ड पार्षद व सभापति लता भमोरे व परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले की उपस्थिति में पोषण मटका कार्यक्रम आयोजित किया गया । परियोजना अधिकारी ने बताया कि पोषण मटका कार्यक्रम के तहत आँगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को मटके में पोषण आहार प्रदान किया जाता है । जिसमें दूध ,पौष्टिक दाल, दलिया जैसे पौस्टिक आहार रहते हैं |ताकि कुपोषण से बचा जा सके । 14 पांढुर्ना में सुबह-सुबह नगर का एमपीएल ग्राउंड युवा सहित बच्चों के खेल क्रियाकलापों की आवाज से गूंज उठता है जिसमें काफी छोटे बच्चे भी होते हैं वे अपनी छमता अनुसार शारीरिक मेहनत कर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही अपने मनपसंद खेल खेल कर खेल प्रतियोगिता के लिए तैयारियां भी कर रहे हैं। 15 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जान जागरूकता कार्यक्रम गांव गांव के घरों में दस्तक देकर व चौपाल लगाकर लोक अदालत के साथ साथ संचालित योजनाओ की जानकारी देने के लिए मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम देवगड़ मे जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्यामल राव ने विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी दी।


खबरें और भी हैं