क्षेत्रीय
04-Jun-2021

कटनी पुलिस से लेकर जीआरपी पुलिस कइयों बार उड़ीसा से आने वाले गांजे की खेप पर कार्यवाही कर चुके है लेकिन आज तक मुख्य सरग़ना तक न तो पुलिस पहुंच सकी न ही जीआरपी, खैर आज भी कटनी जीआरपी ने उड़ीसा से अमरपाटन जा रही 18 किलो गांजे की खेप पकड़ अपनी वाहवाही लूट ली। ओर मीडिया कर्मियों को बताया की प्लेटफॉर्म 5 पर गांजे की 18 किलो 100 की खेप लिए 2 आरोपी मिले है। जो सतना जिले के अमरपाटन के बताए जिनमे से एक तीरथ दहिया व दूसरा आरोपी राहुल कुमार है दोनो की उम्र 21 व 23 वर्ष है। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया। आपको बता दे जिले में कटनी पुलिस से लेकर जीआरपी पुलिस ने कई क्विंटलों के करीब गांजा बस उड़ीसा से आने वाली ही जब्त की लेकिन इतना गांजा उगता कहाँ है और किसके संरक्षण में पूरा खेल चल रहा है इस पर आज तक किसी ने सवाल नही किये. ओर न ही कोई अधिकारी उनकी तह तक जाना चाहता। शायद कोई वहां तक पहुंच पाता तो कटनी जिले समेत मध्यप्रदेश के कई जिलो में फ़ैला अवैध कारोबार कब का दम तोड़ चुका होता।


खबरें और भी हैं