क्षेत्रीय
15-Apr-2022

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सीहोर के दोराहा पहुचे, जहां उन्होंने नवीन थाने का लोकार्पण किया उन्होंने कहा कि इस नवनिर्मित थाना भवन से पुलिस का कार्य सुविधाजनक और व्यवस्थित होगा। इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी बेहतर सेवाएं मिलेंगी। डॉ चौधरी ने कहा कि पुलिस विभाग उन विभागों में से है जो 24 घंटे सतत काम करता है और पूरी मुस्तैदी के साथ देशभक्ति और जन सेवा के दायित्व का निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रकृति को दृष्टिगत रखते हुए नए व्यवस्थित थाना भवनों की आवश्यकता है और प्रदेश में व्यवस्थित एवं सुसज्जित थाना भवनों का निर्माण हो रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय, आईजी श्री इरशाद वली,  कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर तथा एसपी श्री मयंक अवस्थी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं