क्षेत्रीय
16-Mar-2022

10 सूत्रीय मांगो को लेकर सड़क पर उतरी नारी, सरकार के खिलाफ किया हल्ला-बोल बालघट में आज भी शौचालय विहिन सैकड़ो घर, खुले में शौच करने मजबूर है नगर की महिलायें ब्डव् को सौंपा ज्ञापन वनों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों को दिया गया संदेश जहां एक ओर प्रदेश की शिवराज सरकार महिलाओं के सम्मान की बात करती है वही दूसरी ओर महिलाओं को मिलने वाला मानदेय पर ध्यान नहीं दे रही है जिसके विरोध में प्रदेश के सभी जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की नियमितीकरण की मांग और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी नर्सरी शिक्षिकाएं/सहायिका एकता संघ के तत्वाधान में बुधवार को बसस्टेंड के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। यह रैली अवंती चौक से निकलकर आंबेडकर चौक पहुंची जहां से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर 10 सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के द्वारा घर घर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है ताकि हर एक नागरिक को इसका लाभ मिल सके और शहर और ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी खुले में शौच से मुक्त हो सके, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है, जिसका जिता जागता उदाहरण बालाघाट मुख्यालय के गायखुरी वार्ड नम्बर 33 का है जहां घरो में शौचालय नही होने से रहवासी बाहर शौच करने को मजबूर है। वनमंडलाधिकारी और उपवनमंडलाधिकारी उकवा के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश धुर्वे द्वारा परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले वनों को अग्नि से सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली निकाली गई रैली में मुख्यतः वनों को आग से बचाने का संदेश दिया गया और यदि कोई व्यक्ति जंगलों को आग लगाता है या किसी प्रकार का अपराध करता है तो उसमें होने वाला जुर्माना और कारावास के बारे में बताया गया। लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरई में बेहरई क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में रात्रीकालीन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट 3 मार्च से प्रारंभ हुआ जिसका समापन समारोह 15 को हुआ। यह समापन समारोह विधायक और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन, मौसम बिसेन, युवा भाजपा नेत्री हरिनखेड़े, खमरिया मंडल अध्यक्ष कन्हैया चौहान, सरपंच दिलीप टेम्भरे , रामप्रसाद बघेले,शिक्षक सी.एल. पटले , भूतपूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष शैलेंद्र भगत, और ग्राम के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।इस रात्रीकालीन टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया। वारासिवनी स्थानिय अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद खान अपने प्रतिद्वंदी दिनेश कातेरे को 5 मतों से मात देकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए जबकि सचिव पद के लिए अधिवक्ता संदीप नागपुरे ने अपने प्रतिद्वंदी श्री राहंगडाले को 9 मतों से मात दी। बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 3 सुदर्शन कॉलोनी एवं झुग्गी झोपड़ी के झुग्गीवासियों ने पट्टा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर वार्ड के पार्षद शाबिर मंसूरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान झुग्गीवासियों ने बताया कि नगर के सुदर्शन कॉलोनी एवं झुग्गी झोपड़ी निवासी कई वर्षाे से निवास कर रहे हैं, लेकिन अब तक जमीन का कोई भी पट्टा नहीं मिल पाया है। पट्टा नहीं होने से हितग्राहियों को शासन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र आवासीय पट्टा दिलाया जाए।


खबरें और भी हैं