क्षेत्रीय
10-Nov-2020

1 भरतादेव डेम से लगी कुलबेहरा नदी की रेत का अवैध परिवहन जोरों पर चल रहा है। शहर के मध्य में स्थित भरतादेव डेम के दोनों तरफ देा रेत खदानें हैँ एक चंदनगांव एवं दूसरी खैरवाड़ा जहां से रोजाना 20 से 25 ट्रेकटर इस रेत घाट से निकाली जा रही है जिसक ी रायल्टी पर्ची का अतापता नहीं होता। न ही यहां कोई प्रशासनिक वयवस्था है जिससे रेत का अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद हे।इन रेत के वाहनों क ो तेज रफ्तार भागते रेत गिराते भी इमलीखेड़ा सोनपुर बस्ती, नागपुर रोड, सिवनी रोड की तरफ देखा जा सकता है। बता दें कि रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त वाहन चालक से जब भी रेत की रायल्टी पर्ची मांगी जाती है तो उसे वह अपने मालिक के पास कहकर बचकर निकलने का प्रयास करता है। बिना रायल्टी निकल रही रेत की गाडिय़ों से राज्य को राजस्व का लंबा नुकसान हो रहा है, छिंदवाड़ा में ही सक्रिय रेत माफिया खदानोंसे रेत की ढ़ुलाई कर रहे हैं और खनिज विभाग के अधिकारी शिकायत मिलने के बाद भी कारवाई नहीं कर पा रहे हैं। 2 छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेस में स्थापित आरटी पीसीआर लेब मैं कोविड-19 के 50000 सैंपल की जांच की उपलब्धि पूर्ण होने के अवसर पर जिला अध्यक्ष सौरव सुमन की उपस्थिति में माइक्रोबायोलॉजी लैब में कार्यरत चिकित्सक एवं टेक्नीशियन समस्त कर्मचारी को इस वैश्विक महामारी में सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सिम्स के अधिष्ठाता डॉ जीबी रामटेके , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश एसडीएम अतुल सिंह एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ जीवन शेट्टी ,डॉपूर्ति त्रिपाठी, डॉ प्रशांत डॉ हिमांशु डॉ पूजा एवं माइक्रोबायोलॉजी स्टाफ उपस्थित थे। 3 तामिया एवं देवगढ़ क्षेत्र में रूरल टूरिज्म के विकास के लिए महाराष्ट के वर्धा से आए सेंटर ऑफ साइंस फॉर विलेजर्स के चेयरमैन व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ सोहम पंड्या के साथ आज कलेक्टर सौरव कुमार सुमन एवं सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश की बैठक आयोजित हुई जिसमें डॅॉ पंडया एवं उनकी टीम के माध्यम से तामिया एवं देवगढ़ का भ्रमण कर एक माह के अंदर क्रियान्वयन योग्य, व्यहवाहरिक कार्ययोजना की रूपरेखा, अनुमनित लागत एवं निर्माण कार्यों की अंतिम तारीख संबंधी जरूरतों का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। यह जिले के तामिया एवं देवगढ़ को पर्यटन क्षेत्र में और अधिक उन्नत स्तर तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। 4 दीपावली के अवसर पर पटाखों की बिक्री के लिए जेलबगीचा मैदान में पटाखों की दुकानें लग चुकी है। और काफी दुकाने अब भी लगाई जा रही है। इस बार पटाखा दुकानदारों को दीपावली के त्यौहार से काफी उम्मीद है। दुकानदार विश्वनाथ ने बताया कि कोरोना के कारण अब तक पिछले सभी त्यौहार खराब हो चुके हैं। एक मात्र यही त्यौहार है जो अपने अपने घरों में परिवार के साथ खुलकर लोग मनाते हैं जिसमें कोरोना संकट का अधिक असर नहीं पड़ेगा। इसलिए उन्हे इस साल पटाखों की अधिक बिक्री की उम्मीद है। बता दें कि इस बार लक्ष्मी चित्र वाले बम एवं चाइनीज पटाखे बाजार से गायब रहेंगे। 5 उपचुनाव के परिणामों के लिए काउंटिंग शुरू होते भाजपा को सुबह से ही मिली बढ़त के बाद जिला भाजपा कार्यालय में धीरे धीरे कार्यकर्ता पहुंचने लगे थे। दोपहर तक भाजपा की जीत तय होने के आसार दिखने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विवेक साहू के नेतृत्व में रैली निकाली । खुशियों की नारेबाजी के साथ साथ भाजपाइयों ने पटाखों की लडिय़ा भाजपा कार्यालय के सामने एवं फव्वारा चैक में जलाई। 6 कोल ब्लाक की कामर्शियल माइनिंग हेतु चल रही नीलामी प्रक्रिया, शेयरों के विनिवेश एवं सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने की योजना को रोकने करे लेकर आज पेंच कन्हान भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष सुख अमृत पारस, शिवदयाल बिसंदरे के नेतृत्व में कन्हान एरिया डुंगरिया में महाप्रबंध को पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौँपा गया। 7 जन सहयोग से लायंस सेवा समिति दमुआ द्वारा दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में नए कपड़े, साडिय़ां, गर्म कपड़े आदि वितरित किए गए। इस दौरान समिति अध्यक्ष रविशंकर साहू, उपाध्यक्ष डॉ आरके विश्वकर्मा, सचिव बृजलाल प्रजापति, सह सचिव रतनलाल सूर्या, सदस्य मंगल चंचल, कमला साहू, मनीषा साहू, रमेश कुमार राही, शिव यादव आदि सम्मिलित रहे। 8 भाजपा को उपचुनाव में मिली जीत को लेकर सौसर भाजपा ने आतिश बाजी करते हुए प्रशन्नता व्यक्त किया । पूर्व विधायक नाना मोहोड ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंग, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कार्यकर्ताओ की मेहनत और भाजपा सरकार की जनकल्याण कारी नीतियों को बताया। कार्यालय में बैठक के दौरान भाजपा नेता प्रदीप ठाकरे, एड हरीश बत्रा, सुरेश तरारे, दिनेश खडतकर, राहुल मोहोड, दर्शन झाड़े, गोरी निम्बूलकर, गोलू वाडेकर, पप्पी सेलुकर, प्रीतम राउत,उषा भमोरे आदि मौजूद रहे। 9 उपचुनाव में भाजपा की जीत का जश्न जुन्नारदेव भाजपा कार्यक्रताओं ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी चैक पर मंडल अध्यक्ष नवजीत जैन (मोनू) के नेतृत्व में आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई वितरित कर मनाया।इस अवसर पर जुन्नारदेव भाजपा अध्यक्ष नवजीत जैन मोनू दीपेश जैन अरविंद परिहार ,ओमी हुडिया, सीपी शर्मा ,जित्तू माहोरे ,शरद कुरोलिया, दीपक सिंह, छोटू उईके, विवेक यदुवंशी ,सोनू चैहान डॉ सोनू जैन संजय जैन माही सूर्यवंशी सानू पांडेय पारे रानू रसेला अंकुर रघुवंशी आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 10 अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा सर्वाेदय अहिंसा अभियान चलाया जा रहा है। जिसका समर्थन करते हुए गोल गंज स्थित वीतराग भवन में वीतराग विज्ञान पाठशाला द्वारा अहिंसा सभा का आयोजन किया गया। जिसमे अभियान के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन, पाठशाला संचालक स्नेहा पाटनी, भावना जैन,पायल जैन सहित विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी तीर्थंकर महावीर निर्वाण महोत्सव एवं दीपावली महापर्व पर घातक पटाखे नहीं जलाकर उससे राशि बचाकर जनहित के कार्य करने का संकल्प लिया। 11 मोहखेड जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ के गांव विजयगड उपर मोहल्ले में शासकीय हैंडपंप 15- 20 दिनो से खराब पड़ा है कई बार शिकायत के बावजूद अभी तक हैंडपंप ठीक करने के पीएचई विभाग नही पहुचा।नगर रक्षा समिति सदस्य प्रकाश तुमडॉम ने बताया कि हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खुले हुए कुएं के पानी पीने से कुछ बीमारियों से भी प्रभावित हो रहे है। 12 जुन्नारदेव में दुकानदारो के द्वारा सड़क तक किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए मुख्य बाजार क्षेत्र में पहुचकर स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी। जुन्नारदेव एसडीएम मधुवनत राव धुर्वे, तहसीलदार कमलेश राम नीरज, डीएसपी एसके सिह, थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी सहित समस्त पुलिस अमले ने बाजार की दुकानों के सामने सड़क पर दुकान का सामान बाहर नहीं लगाने की चेतावनी दी । 13 महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने गर्भवती माताओं के वजन, हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच समय पर ए.एन.एम को निर्देश दिए । उंन्होने टीकाकरण सहित, पूरक पोषण आहार, बच्चों के टीकाकरण, एनीमिक महिलाओं के उपचार के लिये ब्लड बैंक से रक्त की उपलबधता और आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा। 14 कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है, अभी भी सैंपलों की रिपोर्ट के बाद पाजिटिव आ रहे हैं अब भी मौते हो रही हैं। मंगलवार की देर शाम को स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार आज 06 कोरोना संक्रमित मिले हैं। उपचार के दौरान एक की मौत होने की खबर है हालांकि इसे फिलहाल आंकड़ों में दर्ज नहीं किया गया है। 59सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है। चिकित्सकों की माने तो ठंड में अब और अधिक बचाव की जरूरत है। 15 इस बार कृषि उपज मंडी कुसमेली में दीपावली के दूज का मूहूर्त 18 नवंबर दिन बुधवार को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर रहेगा। मूहूर्त में पहली नीलामी मूंग की ही होगी। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि कुसमेली कृषि उपज मंडी में 12 नवंबर से 17 नवंबर तक नीलामी कार्य नहीं किया जाएगा। 18 को मुहूर्त में खरीदी के बाद से नीलामी फिर शुरू होगी।


खबरें और भी हैं