क्षेत्रीय
04-Jun-2021

1 छिन्दवाड़ा पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान,गुम हुए 300 मोबाइल किए बरामद,कोविड गाइडलाइन का पालन कर रोज़ 10-10 लोगो को सुपूर्द किए जायँगे।चोरी हुए मोबाइल को पाने की उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल स्वामियो को साइबर सेल ने बरामद कर सुपूर्द किए । एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन में लोग घर पर रहे इस कारण बहुत सी आवश्यक कार्य नही कर पाए इस अवसाद से निकलाने एवं लोगो के चहरे में मुस्कान लाने, छिन्दवाड़ा पुलिस कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रोज़ 10 लोगो को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइल सुपुर्द किए जायँगे, आज जिन 10 स्वामियों के सुपूर्द मोबाइल किए तो लोगों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया। 2 टीआई कोतवाली द्वारा जानकारी दी गई कि कल रात को आईसीयू वार्ड से जिला जेल का पांढुर्णा क्षेत्र का एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है , जिसको लेकर जेल की टीम एवं कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से पूरी रात तलाशी अभियान चलाया गया,जो सुबह 4 बजे परासिया रिंग रोड चौराहे पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया,जिसे जेल की टीम द्वारा वापस जेल ले जाया गया .. 3 कोरोना के संक्रमण का ग्राफ रोज़ ही कम होता जा रहा है, आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार जिले में 4 नए संक्रमित मिले है ,साथ ही 4 संक्रमित स्वस्थ हुए है अब जिले में सिर्फ 54 एक्टिव केस है ,वही 3 लोगो का कोविड प्रोटोकाल से अन्तिम संस्कार भी किया गया 4 छिन्दवाड़ा में अनलॉक पर तय ऑड ईवन फॉर्मूले के तहत बाजार खुल रहे है। इस व्यवस्था का उल्लंघन करने वाली दुकानों पर शुक्रवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही की। इस कार्यवाही में शुक्रवार को शहर की सात दुकानों पर 18000 रुपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही बिना मास्क घूम रहे 45 लोगो पर 4500 रुपये जुर्माना किया गया। इस कार्यवाही में तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला , नायाब तहसीलदार ,थाना प्रभारी, निगम राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी महेश साहू, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 5 अहिंसा समाज पार्टी ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौपा,जिसमे एनी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों के साथ की जा रही मनमानी एवं धोखाधड़ी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। 6 राष्ट्रीय आजीविका मिशन मध्य प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत आज जनपद पंचायतों के सीईओ की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई ..जिसमें भोपाल से मुख्य सचिव के द्वारा योजना के अंतर्गत लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। 7 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के कोरोना वॉलेंटियर्स और म.प्र.जन अभियान परिषद के साथ वर्चुअली संवाद किया और भविष्य में कोरोना नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति पर चर्चा की । साथ ही कोरोना वॉलेंटियर्स से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं उनके अनुभवों को साझा भी किया गया। इस कार्यक्रम में "मैं कोरोना वोलंटियर" अभियान के जिला समन्वयक पवन सहगल और सभी विकासखंड समन्वयक संजय बामने, संजीव भावरकर, दीपक गैडाम, दिलीप अठनेरिया व राजू मांडवे, श्वेता मिश्रा, वंदना राकेशिया, ललिता धुर्वे व भवानी कुमरे के साथ कोरोना वॉलंटियर व राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक विनोद तिवारी, कोरोना वॉलंटियर लता नागले, डॉ. सी.के.विश्वकर्मा, महेश बंदेवार और आधार फाउंडेशन से इंजी. महेश किंथ जिला एन.आई.सी.कक्ष से शामिल हुए। 8 सौसर के सावली स्थित श्री एजुकेशन बीएड महाविद्यालय के द्वारा अवधि से पूर्व सम्पूर्ण शुल्क जमा करने के लिए छात्रों पर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है जबकि छात्रों के एडमिशन के समय महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कॉलरशिप मिलने पर सम्पूर्ण फीस जमा करने का अस्वाशन दिया गया था लेकिन कोरोना जैसे संकट काल मे जहां समाज का हर वर्ग आर्थिक रूप से परेशान है, ऐसे में महाविद्यालय प्रबंधन की तानाशाही के कारण फीस के लिए दबाव बनाकर कई छात्रों के परीक्षा फार्म भी महाविद्यालय द्वारा भरने से मना किया गया.. इस विषय को लेकर आज ब्लॉक एनएसयूआई सौसर के तत्वाधान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया.. यदि समस्या का जल्द से जल्द निराकरण नही हुआ, तो ब्लॉक एनएसयूआई सौसर के द्वारा छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर उग्र आंदोलन किया जाएंगा। 9 आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की बैठक ली तथा ग्रामीण विकास सम्बंधी कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश सहित सभी जनपद सीईओ और अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित हैं। 10 पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस कप्तान द्वारा आज अमरवाड़ा क्षेत्र के सभी थानों के थाना प्रभारी एवं एसडीओपी की बैठक ली गई.. कोरोना काल को देखते हुए बाजारों को अनलॉक करने की स्थिति को लेकर एवं अपने अपने क्षेत्र की व्यवस्थाओं के साथ ही ग्रामीण अंचलों में व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस कप्तान द्वारा प्रभारियों के साथ यह बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 11 बस एसोसिएशन और बस सेवा समिति की बैठक आज प्रियदर्शनी कॉलोनी में संपन्न हुई.. जिसमें कोरोना काल में बस संचालकों द्वारा जो घाटा उठाया गया है जिससे बस संचालकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, जिसको देखकर संचालकों द्वारा निर्णय लिया गया कि उनका टैक्स माफ किया जाए,इसके अलावा भी अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। 12 जुन्नारदेव भाजपा प्रभारी आशीष ठाकुर एवं भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में एसडीएम मधुवन राव धुर्वे को ज्ञापन सौंपा गया | जिसमें आदिवासियों से वनोपज की कम कीमत पर खरीदी कर , आर्थिक शोषण करने की शिकायत की गई। जिसमे शिकायत की गई है कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा व्यापारियों के लिए आदिवासियो को डरा धमका कर बाजार मूल्य से कम दामों में वनोपज महुआ, हर्रा, आंवला, खरीद कर अवैध भंडार कर रहे हैं | जिस पर उचित कार्रवाई की मांग की गई ,इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे . 13 गणराज वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के महाराजा परिवार द्वारा कोरोना काल में एक पहल जरूरतमंदों को भोजन के नाम में आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने वाले समस्त सहयोगी सदस्यों को घर घर जाकर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.. 14 विश्व पर्यावरण दिवस पर समस्त जिले वासियों से समाजसेवी दीपक राज जैन ने अपील करते हुए कहा है आज के पावन दिवस पर हम सब एक एक पौधा लगाने का संकल्प लें, ताकी हमारा एवं हमारे देश का भविष्य एवं पर्यावरण सुरक्षित रह सके। 15 जुन्नारदेव में अनलॉक में दुकान खोलने के लिए जो मापदंड एसडीएम द्वारा जारी किए गए थे | उसका अधिकतर व्यापारी उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं |मुख्य मार्केट गांधी चौक के सामने 3 दुकाने लगातार खुली रह रही है |इसके अतिरिक्त अनेकों दुकानें जिनका अल्टरनेट दिनों में जो बंद करने का दिन है उसमें भी आधा शटर खोलकर व्यापार करते देखे जा रहे हैं |स्थानीय प्रशासन इन्हें रोकने में नाकामयाब दिखाई दे रहा है |जिसके कारण छोटे व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं | नगर पालिका एवं पुलिस वाहन द्वारा माइक से प्रतिष्ठानो के निर्धारित समय सारणी अनुसार दुकान खोलने की समझाइश दी गई थी |जिसका उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही नही हो रही है | 16 भीषण गर्मी के कारण जंगल क्षेत्र के पानी के स्त्रोत सुख चुके हैं इस कारण पांढुर्णा नगर में इन दिनों जंगली जानवरों का दिखाई देना आम होते जा रहा है कुछ दिनों पूर्व ही नीलगाय का एक जोड़ा नगर के नजदीक विचरण करते देखा गया था दिन शुक्रवार को पांढुर्ना के मध्य स्थित है शाह पेट्रोल पंप के पास मोर का जोड़ा सामान्य तरीके से सड़क पर विचरण कर रहा था इसके दिखाई देने से सड़क से जा रही वाहनों ने भी अपनी गति कम कर ली एवं इसे देखने के लिए काफी लोग जमा हो गए यह जोड़ा कुछ देर तक शाह पेट्रोल पंप के परिसर में विचरण करते देखा गया वन विभाग के अनुसार जंगली जानवर पानी की तलाश में गर्मी के मौसम में नगर का रूख करते हैं। 17 नगर निगम छिन्दवाड़ा के सहायक आयुक्त अनंत कुमार धुर्वे द्वारा शहर मे चल रही सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया,आज वार्ड क्रमांक 21 गीतांजलि कालोनी, वार्ड नम्बर 17 और वार्ड 13 चुना भट्टा मे चल रही नाला सफाई व्यवस्था धुर्वे ने देखा।नालो की मानसून पूर्व सफाई की जा रही है जंहा आज 25 ट्रेक्टर ट्राली मलबा निकाल कर फेकवाया गया। 18 डेनियलसन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण दिवस पर ग्रामीण अंचलों में अपने अपने क्षेत्रो में वृक्षारोपण किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े द्वारा बड , पीपल, नीम, आम, बेल, इत्यादि के पौधे के रोपण के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। डीपी मिश्रा उच्चतर माध्यमिक शाला कुंडा के प्राचार्य विश्वास मोरोणे द्वारा विवेकानंद पार्क में नीम और पीपल का पौधा लगाया


खबरें और भी हैं