क्षेत्रीय
04-Dec-2020

सिहोर जिले के इछावर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह चेकिंग अभियान चलाया। इस बीच 9 डंपरों पर कार्रवाई की गई । और सभी को थाने परिसर में खड़े करवाये गए। पुलिस की कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग कर कारवाही की गई।वही इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी का कहना है कि चेकिंग कारवाही अभी लगातार जारी है।


खबरें और भी हैं