क्षेत्रीय
17-Aug-2020

1 जिले में औसतन हर दिन 14 कोरोना पॉजिटिब सामने आ रहे है। जो जिले के लिए अच्छी खबर नही है । दरअसल 14 अगस्त की शाम आये मीडिया बुलेटिन के अनुसार 276 कोरोना पाजिटिव मिले थे और 3 दिन बाद शनिवार, रविवार और सोमवार की साम तक यह सँख्या 318 हो चुकी है । तीन दिनो में यह संख्या 42 बढ़ चुकी है । मीडिया बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 10 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिब आई है। और अब हॉस्पिटल के आइसोलेशन में 105 कोरोना पाजिटिव भर्ती है। हालांकि 3 लोगो की मौत के बाद अब तक 210 लोग स्वस्थ हो चुके हैं..और अभी भी 268 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है। 2 जिले में खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए मशहूर शहर के दो बड़े खेल खुद ही उपेक्षित है। ओलंपिक स्टेडियम में अब भी बड़ी बड़ी घासे उग रही है , बैठने की व्यवस्थाओं को नही सुधारा जा रहा है जबकि इंदिरा गांधी किर्केट मैदान में मुख्य गेट पर लगे नाम को ही प्रबन्धन नही सुधार पाया , जबकि अंदर चल रहे काम मे मैदान तो बराबर कर दिया परन्तु ढलान मैदान के किनारे तक नही पहुच स्का। काम चल रहा है पर गुणवत्ता विहीन,। इस सम्बंध में स्पोर्ट ऑफिसर आशीष पांडेय का कहना है कि मैदानों के उन्नयन के समस्त काम भोपाल स्तर पर होते है । 3 जिले में पहली बार ऐसा कैफेटेरिया का शुभारंभ किया गया जिसका संचालन स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की ७४वीं वर्षगंाठ के अवसर पर कलेक्टर सौरव कुमार सुमन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट में आजीविका मिशन रूरल मार्ट/आजीविका कैफे का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर द्वारा किया गया। 4 जिले भर में लगातार सड़क हादसो में इजाफा हो रहा है, उसका सबसे बड़ा कारन है बन रहे है सड़क पर चलने वाले ऐसे टेक्टर-ट्राली और डम्पर जिनके पीछे किसी प्रकार के न तो रिफ्लेक्टर होने है न रेडियम लगा होता है, जिसकी वजह से छोटे वाहन चालको को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, इसी के मद्देनजर सड़क हादसों में रोक लगाने के उद्देशय से सोमवार को छिन्दवाड़ा आरटीओ सुनील कुमार शुक्ला और यातायात डीएसपी सुदेश कुमार सिंह द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर दशहरा मैदान में शहर की सभी ट्रैक्टर-ट्रालियों को एकत्रित कर उनके चालको और मालिको की मौजूदगी में दोनों अधिकारियो द्वारा उनपर रिफ्लेक्टर के साथ रेडियम पट्टी लगाई गई, इस दौरान वाहन चालको को यातायात नियमो के पालन करने हेतु समझाईश भी दी गई 5 कण्टेन्मेंट एरिया घोषित करने के बाद भी पालन नही किया जा रहा है न कोई घर मे रुक रहा और न ही बाहर काम करना बंद है। प्रशाशन के द्वारा सिर्फ प्रतीकात्मक कण्टेन्मेंट एरिया बनाकर छोड़ दिया गया है । जानकारी के अनुसार पी एम आवास के एक ब्लाक में एक कोरोना पीजिटिव मिलने के बाद ब्लाक को कण्टेन्मेंट घोषित कर सीज किया गया लेकिन सोमवार की सुबह करीब करीब सभी लोग अपने वाहनों से काम पर गए। और साम होते ही घर आ गए। वही कई लोग सीज में बन्द होने के डर से बांस लगने के बाद अपने अपने फ्लैट छोड़कर शहर में रिस्तेदारी में रहने चले गए। जिससे कण्टेन्मेंट घोषित करने का असल उद्देश्य असफल होता दिख रहा है 6 जुन्नारदेव में "सहयोग से सुरक्षा की ओर अभियान" के तहत कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए महिला बाल विकास अधिकारी प्रेरणा मर्शकोले के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक दास में शपथ दिलाई गई। आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 10 पंचशील कॉलोनी में कार्यकर्ता साहिका एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में शपथ ली गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शालिनी चौकीकर, कुसुम अतुलकर नीतू शर्मा संजीव शर्मा रंजीव शर्मा ने शपथ में भाग लिया। 7 तामिया में प्रत्येक शुक्रवार को सड़क के किनारे साप्ताहिक बाजार लगता था। जिसे लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए साप्ताहिक बाजार बंद कर दिए गए थे ।उसके बाद भी कई व्यापारियों द्वारा शुक्रवार के दिन दुकानें लगाई जा रही है। साप्ताहिक बाजार में देखा जा रहा है की फिजिकल डिस्टेंस एवं मास्क का पालन नहीं होता है। जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में साप्ताहिक बाजार लगने की शिकायतें मिल रही है । इस संबंध में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने कार्रवाई की मांग की है। ताकि कोरोना के बढ़ते ग्राफ को रोका जा सके। 8 कांग्रेस भवन में आज जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी के कार्यालय के उद्घाटन पर समस्त महिलाओं द्वारा कांग्रेस भवन में वृक्षारोपण कर किया गया । महिला कांग्रेस द्वारा पूर्व सीएम कमलनाथ की योजनाओं के अनुसार कार्य करने के लिए समीक्षा की गई। 9 कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर सौरव सुमन द्वारा प्रत्येक सोमवार की तरह समय सीमा की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें सप्ताह भर में किए जाने वाले कार्य एवं प्रगति के साथ में किए गए कार्यों की विभाग वार समीक्षा की गई जिससे आम जनता हम लोगों को समय पर समस्या का निदान हो सके। 10 अखिल भारतीय ओबीसी महासभा युवा मोर्चा छिंदवाड़ा के तत्वधान पर ओबीसी समाज की 7 सूत्री मांगों को लेकर ओबीसी समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बंदेवार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा । जिस पर बड़ी संख्या पर युवा सम्मिलित हुए और 7 सूत्री मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने की निवेदन किया और उंन्होने बताया कि जल्द से जल्द मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा ब्रेक 11 लॉकडाउन् होने के कारण प्रायवेट बस चालकों सहित स्कूल बस चालको के रोजगार चले गए है। जिससे चालकों के ऊपर रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है। बसे बन्द होने से बस चालकों, हेल्परों के पास कोई दूसरा काम नहीं है। जिससे उनकी परेशानी दिनों दिन बड़ रही है।आज एस डी एम सौसर के माध्यम से कलेक्टर को प्रायवेट बस चालक, परिचालक कल्याण संघ ने ज्ञापन दिया है। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना था कि कोरोना महामारी के दौरान किसी भी प्रायवेट कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा और नाही वेतन काटा जाएगा। लेकिन जबसे लॉकडॉउन हुआ तब से ना ही ड्यूटी पर लिया और नाही वेतन मिला। 12 जन्माष्टमी के मौके पर कुछ ऐसे भी उनके भक्त हैं जो मूर्ति स्थापित कर कई दिन तक उनकी सेवा करते हैं ऐसे ही बाल गोपाल की स्थापना छिंदवाड़ा के राजनगर में एक परिवार ने की और 5 दिन तक उनकी सेवा करने के बाद बाल गोपाल को गाजे-बाजे के साथ विदा किया। 13 फल सब्जी की थोक गुरैया मंडी में आज चोरों ने दिनदहाड़े ही हजारो रुपये से भरा बैग पार कर दिया । और उनकी यह हरकत सीसीटीवी में भी कैद हो गई । राशिद अहमद एंड सन्स के मालिक ने बताया कि चोरों ने लगभग 25000 से 30000 तक का लगभग भरा बैग रेकी करके दुकान पर भीड़ का फायदा उठाते हुए दिनदहाड़े किया था। इसके पहले 4 दिन पहले भी इसी तरह दुकान से रुपये से भरा बैग गायब किया चुका है 14 मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त ने सभी 48 वार्ड के सुपरवाइजरो एवं सहायक आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, जोन प्रभारी की बैठक लेकर निर्देशित करते हुए गंदगी भारत छोड़ो अभियान चलाने की सपथ दिलवाई । 15 सोनपुर सारसवाडा पहुच मार्ग में पुलिया बनी परन्तु कई काम अधूरे छोड़ दिये गए। ठेकेदार ने पुलिया का स्लैब डाला परन्तु सड़क के दोनों हिस्सो को नही जोड़ा। जब डायवर्ट सड़क की भूमि के मालिक ने अपने खेत से निकलने का ऐतराज किया तो काम चलाऊ डस्ट डाल दी गयी जिससे अब वहां वाहन फस रहे है और चढ़ाई अधिक होने के कारण अब भी वाहन पुलिया की जगह नाले से निकलना पसंद कर रहे है। 16 अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के सम्बन्ध में एक प्रदेस स्तरिय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन म प्र लोक अभियोजन द्वारा किया गया जिसमे सम्पूर्ण प्रदेश से अभियोजन अधिकारियों द्वारा सहभागिता की गई। उक्त कार्यशाला संचालक लोक अभियोजन म प्र पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देशन पर राज्य समंवयक बी के बिल्लौरे, संजय मीना डीपीओ धार एवं प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी मोसमी तिवारी के द्वारा आयोजीत किया गया। वक्ता के रूप में प्रनेश कुमार प्राण अपर सत्र न्यायाधीश इंदौर, संदीप पांडे डीपीओ अजाक्स जबलपुर, अनिता शुक्ला डीपीओ अजाक्स इंदौर को आमंत्रित किया गया था। 17 पांढुर्ना विधायक निलेश उईके के द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने गृह ग्राम रजोला रैय्यत में ध्वजारोहण किया गया बाद इसके विधायक जी के द्वारा ग्राम पंचायत हीरावाडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें दुर्गा विश्वकर्मा, सुरेश साहू, पंचायत के सरपंच सचिव सहित स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा। 18 15 अगस्त को राजस्व विभाग में प्रशासनिक सर्जरी हुई जिसमें सौंसर के दोनो तहसीलदार को यथावत रहै। लेकिन अनुविभाग अंतर्गत सौंसर आने वाली मोहखेड तहसील में डेढ सालो में 15 तहसीलदारों के तबादले पर अब सवाल खड़े हो रहे है । हाल ही में तहसीलदार दिनेश उइके का स्थानातंरण बिछुआ कर दिया गया. इसके पूर्व दिनेश उइके का मार्च 2020 में भोपाल से तबादला होकर मोहखेड आये हुए थे.जिन्हें बमुश्किल 6 माह भी नही हुए । भले ही नवागत कलक्टर द्वारा यह ट्रांसफर पहली बार किया गया हो लेकिन पिछले डेढ सालो मोहखेड तहसील में कोई भी तहसीलदार एक साल भी अधिक समय तक टिक नहीं पाते। जिससे छेत्र को जानते पहचानने तक तहसीलदार दूसरे छेत्र में पदस्थ हो जातेंहै। 19 मंडी हम्माल तुलावटी श्रमिक संघ के अंतर्गत एक हम्माल की माँ के स्वर्गवास होने के बाद उसे 4000 की सहायता दी गयी। जानकारी के अनुसार हमाल चन्दन पठारिया की माँ के निधन के बाद उसे मुख्यमंत्री मंडी हमाल तुलावटी सहायता योजना 2008 के तहत दी गईं इस दौरान मंडी सचिंव शिवदयाल अहिरवार सहित, तुलावटी प्रतिनिधि सुनील डेहरिया मंडी निरीक्षक राजेश उईके सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। 20 जुन्नारदेव नगर में शासकीय- अशासकीय संस्थाओं में एवं कोयला खदान के कन्हान मुख्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया । मुख्य अतिथि अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व मधुमंथरा धुर्वे विजय स्तंभ में ध्वजारोहण कर सलामी ली ।इस अवसर पर तहसीलदार कमलेश राम नीरज एसडीओपी एसकेसिहं, टी आई राजेंद्र सिंह बिसेन, बीआरसी ओ पी जोशी, नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, सहित गणमान्य नागरिक भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी और पत्रकार उपस्थित थे। कोयला खदान के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय जीएम ऑफिस में सुरक्षा बलों की सलामी के साथ सीजीएम मोहम्मद साबिर खान ने ध्वजारोहण कर सलामी ली।


खबरें और भी हैं