एक मंडप... एक दूल्हा... तीन दुल्हन मध्य प्रदेश के आलीराजपुर में एक अनोखा विवाह हुआ। यहां के एक पूर्व सरपंच ने एक ही मंडप में अपनी तीन प्रेमिकाओं से एक साथ शादी की। चारों करीब 15 साल से लिव इन में रह रहे थे। दूल्हे ने शादी के कार्ड में तीनों प्रेमिकाओं का नाम भी छपवाया। शादी में इनके छह बच्चे भी बाराती बने। समाज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे। बड़े दिलवाली इंदौर पुलिस इंदौर में देर रात जोमैटो डिलीवरी बॉय को साइकिल से फूड डिलीवर करते देख एक टीआई का दिल पसीज गया। उन्होंने थाने के स्टाफ के साथ मिलकर एक दिन की सैलरी इकट्ठा की। इन रुपयों से टीआई ने डिलीवरी बॉय को नई बाइक गिफ्ट कर दी। डिलीवरी बॉय इतना खुश हुआ कि बाइक से डिलीवरी करने के बाद रात को थाने पहुंचा। उसने बताया कि पहले दिन उसने हजार रुपए कमाए हैं। इंदौर में पेट्रोल पंप बना आग का गोला इंदौर के GPO चौराहे पर स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। यह हादसा पेट्रोल का टैंकर खाली करने के दौरान हुआ। टैंकर आधा खाली हो चुका था, इस बीच जिस पाइप से टैंक में सप्लाई की जा रही थी, उसने आग पकड़ ली। आग विकराल रूप लेती उससे पहले ही कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर उसे बुझा दिया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।