1 एंटी माफिया अभियान में प्रशासन और कड़ाई करने की तैयारी में है। अब उन कॉलोनाइजरों को राडार पर लिया जा रहा है जो अवैध रूप से कॉलोनियों के निर्माण में जुटे हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ऐसे कॉलोनाइजर्स के खिलाफ पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भू माफिया के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर जारी कार्रवाई के बीच अवैध कॉलोनियां बना रहे कई कालोनाइजर्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। ऐसे कॉलोनाइजर्स ने भूमि को भू-खंडों में विभाजित कर बिक्री कर दी। उसके बाद नामांतरण एवं बंटवारा की कार्रवाई नहीं की। एसडीएम नमरू शिवाय अरजरिया ने बताया कि बरगी ग्राम में दो तथा धनपुरी में एक प्रकरण में पंचायती राज अधिनियम की धारा 61 घ के तहत कार्रवाई की गई है। इन तीनों प्रकरणों में कालोनाईजर द्वारा रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा स्वीकृत अभिन्यास डायवर्सन आदेश और विकास अनुज्ञा के बगैर जमीनों को भू-खंडों में विभाजित कर विक्रय किया गया है। 2. छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से जबलपुर पुलिस अपने अभियान में जुटी है। बुधवार को व्योहारबाग स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नारी का सम्मान असली हीरो की पहचान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बेलबाग पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हुए सेमिनार में महिला पुलिस अधिकारियों ने कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की छात्राओं को जागरूक किया। 3 भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति खत्म हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी नई टीम का एलान कर दिया है। नई टीम में जबलपुर का दबदबा है। जिसमें जबलपुर से सुमित्रा वाल्मीक को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं सिहोरा से विधायक नंदनी मरावी, आशीष दुबे को प्रदेश मंत्री बनाया गया, इसके अलावा अखिलेश जैन सीए को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है. जबलपुर के नेताओं को प्रदेश संगठन में स्थान दिए जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है.. 4. प्रदेश की बिजली सप्लाई में कोयला की कमी संकट पैदा कर सकती है। कोल कंपनियां कोयला देने में आनाकानी कर रही है। वजह देनदारी 800 करोड़ के पार हो चुकी है इतनी बड़ी राशि बकाया होने के बावजूद कोयला कंपनियों ने सप्लाई फिलहाल रोकी तो नहीं लेकिन इसे कम जरूर कर दिया है। प्रदेश के सभी पॉवर प्लांट में औसत 14 दिन का कोयला बचा हुआ है। मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के चार प्रमुख थर्मल पॉवर प्लांट है जहां कोयले की रोजाना 74 हजार मीट्रिक टन कोयले की जरूरत होती है। अभी 10 लाख 60 हजार 400 मीट्रिक टन कोयला स्टॉक में कंपनी के पास बना हुआ है। ये कोयला वेस्टर्न कोल लिमिटेड, डब्ल्यूसीएल नार्दन कोल लिमिटेड, एनसीएल तथा साउथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड, एसईसीएल से कोयला मिलता है। 5. कोविड-19 के बचाव के लिए सीरम इन्स्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार कोवीशील्ड वैक्सीन जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में लगेगा। पहले चरण के लिए कुल 15 हजार 100 वायल आये है। एक वायल में 10 डोज है। 0.5 एमएल के दो डोज चार सप्ताह के अंतराल पर लगाना होंगे। दूसरा डोज लगने के चार सप्ताह के बाद प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी। इस वैक्सीन का देश के साथ-साथ विदेशों में परीक्षण हो चुका है। 7. रात में भोजन करने के बाद टहलने निकले दो दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला कर एक को मौत के घाट उतार दिया गया। जांघ पर चाकू लगने से दूसरे की हालत गंभीर बनी है जिसे मेडिेकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना धोबीघाट गोराबाजार में बुधवार रात की है। इस हमले में शामिल एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।बताया जाता है कि बुधवार को वारदात के बाद घटनास्थल धोबीघाट नाका में लोगों की भीड/ जमा हो गई। टिंकू व संतोष पर बेरहमी से हमला किया गया था। इधर, यह भी चर्चा रही कि जुआ के विवाद के कारण हत्या की वारदात सामने आई। गोराबाजार पुलिस का कहना है कि घायल संतोष ने बयान में जुआ फड़ की जानकारी नहीं दी है। दूसरे संदेही के पकड़े जाने पर हकीकत का पता चल सकेगा। 8 मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कोरेाना संक्रमण के बीच आज नर्मदा तट ग्वारीघाट पर श्रद्धालुओं का जबर्दस्त जनसैलाव उमड़ा। मकर संक्राति पर नर्मदा सहित अन्य नदियों में स्नान की मान्यता है। इसी तारतम्य में आज से सुबह से ग्वारीघाट में स्नान करने वालों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। स्नान के बाद लोगों ने तिली और गुड से बनी वस्तुओं का दान किया। ग्वारीघाट के तीनों घाटों पर पैर रखने को जगह नहीं थी। लोग सुबह सूर्याेदय के पूर्व की नर्मदा किनाने पहुँचना शुरू हो गये थे। इस अवसर पर लॉक डाउन में बेरोजगार हुये कारीगरों ने दुकान लगाकर लोगों को उनकी जरूरत की का सामान बेचा। 9 आज सुबह से ठंड ने एक बार फिर तीखा तेवर दिखाया है। अमूमन मकर संक्रांति तक मौसम बदलने लगता है, लेकिन इस बार ठंड ने कंपकंपी बढ़ा दी है। बुधवार को न्यूनतम पारा एक डिग्री नीचे आते हुए 5.5 डिग्री सेल्सियस पर रुका। वहीं, अधिकतम तापमान भी 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। पिछले वर्ष मकर संक्रांति के दिन न्यूनतम पारा 12 डिग्री, तो अधिकतम पारा 28.4 डिग्री सेल्सियस था।अधारताल स्थित मौसम विभाग केंद्र के अनुसार बुधवार रात तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम रहा। आज सुबह से अच्छी धूप निकली है। बावजूद घर के अंदर गलन से हाथ-पैर अकड़ जा रहे थे। सुबह आद्र्रता 89 प्रतिशत दर्ज हुआ। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 13 जनवरी को 39 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 980 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 28 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 39 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 287 हो गई है और रिकवरी रेट 95.75 प्रतिशत हो गया है ।