क्षेत्रीय
10-Mar-2021

1. शहीद चन्द्रेशखर आजाद सिंथेटिक हॉकी टर्फ का भूमिपूजन १० मार्च को जल संसाधन राज्य मंत्री एवं आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार रामकिशोर कावरे, पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन के प्रमुख आतिथ्य में किया गया। इस दौरान मंत्री कावरे ने कहा कि वर्षाे से लंबित एस्टोटर्फ मैदान की मांग को मध्यप्रदेश शासन के बजट में ७.२६ करोड़ की स्वीकृति मिली। जिससे हॉकी प्रेमियों व हॉकी खिलाडिय़ों का अधूरा सपना पूरा होने जा रहा है। इस सपने को साकार करने के लिये सभी ने काफी संघर्ष किया है। वहीं पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि एस्टोटर्फ के लिये काफी लंबे समय से प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने जिलेवासियों से टर्फ की घोषणा को पूरा करने कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही टर्फ बनकर तैयार होगा और आगामी हॉकी टूर्नामेंट टर्फ मैदान पर खेला जावेगा 2. शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांस्पोर्टेशन वेन प्रदान की गई है। आज १० मार्च को जिला चिकित्सालय बालाघाट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पाण्डेय सिविल सर्जन डॉ अजय जैन एवं पैथोलॉजिस्ट डॉ आर के वर्मा की उपस्थिति में इस वेन का शुभारंभ किया गया। 3. देवो के देव महादेव भगवान शंकर-पार्वती का पर्व कहा जाने वाला महाशिवरात्री पर्व आज धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान शिव भक्तों के द्वारा १० मार्च की रात ७.३० बजे शिव बारात निकाली गई। शिव बारात के हनुमान चौक पहुचने के बाद शंकर और मां पार्वती का संगम होकर यह बारात शंकर घाट पहुची। जहां रात १२ बजे दोनो का विवाह संपन्न किया गया। 4. विशेष अति पिछडी जनजाति आदिवासी बैगा समुदाय के लोग व बैगा आदिम जनजाति समाज विकास एवं कल्याण संघ के पदाधिकारी आज अपनी सामाजिक 12 सुत्रिय मांगो को लेकर बालाघाट जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टेड भवन पहुचे जहा उन्होने कलेक्टर व सहायक आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी बात रखी। इस संदर्भ में बैगा आदिम जनजाति समाज विकास एवं कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष साधुराम धुर्वे ने बताया कि हमारा समाज अपनी परम्परा व धरोहर को लेकर बेहद चिन्तित है। जहां कुछ जायज मांगो को लेकर वे कलेक्टर पहुचे है। 5. रामपायली थाना के ग्राम बिटोड़ी व मेंढकी के बीच रास्ता में रोक एक आदिवासी युवती से मारपीट कर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास करने के मामले में गुलाबी गैंग की पदाधिकारियों ने १० मार्च को पीड़िता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इस दौरान गुलाबी गैंग की सचिव बरखा नाग गंगवानी ने बताया कि एक आदिवासी युवती द्वारा गुलाबी गैंग आवेदन देकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता के साथ ७-८ वर्षाे से एक युवक द्वारा शारीरिक शोषण किया गया। 6. बालाघाट जिले के मलांजखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत पौनी में सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संतोष टेंभरे उम्र लगभग 40 वर्ष टिंगीपुर निवासी है जिसकी सडक हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक स्कूटी पर सवार होकर मलांजखंड से मोहगांव की ओर जा रहा था। जो हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। 7. यूं तो बालाघाट जिला हिंदू देवी देवताओं के प्राकृतिक मंदिर एवं देव स्थलों का गढ़ माना जाता है जहां प्रत्येक स्थलों की अपनी अलग- अलग धार्मिक गाथाएं है जो हमने सुनी है। लेकिन बालाघाट जिले से महज ४० किलोमीटर दूर ग्राम डोंगरगांव में प्राचीन गुप्तेश्वर धाम है जंहा महादेव का प्राचीन मंदिर है और मंदिर में प्राकृतिक शिवलिंग। जिसके बारे में ना कोई कुछ नहीं जानता है और ना ही किसी को इसकी कोई गाथा पता है। लेकिन यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं में आस्था कूट-कूट कर भरी है। यहां जो भी मन्नत लेकर दर्शन को आता है बेरंग नहीं लौटता। जिसे सुनकर लोगो में इस मंदिर से प्रति आस्था जागी है और दूर. दराज से लोग यंहा दर्शन को आते है। 8. तिरोड़ी-दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मंडल के डी. आर.एम मनिंदर सिंह उप्पल एवं सी.आर.एस ए. एम. चौधरी(कमिश्नर ऑफ रेल्वे सेफ्टी) ने रेल्वे के अधिकारियों के साथ रेल्वे इलेक्ट्रिफिकेसन प्रोजेक्ट तुमसर से तिरोड़ी जिसकी कार्य एजेंसी सी.इ. सी. पी.जी.आई. पी.एल गुरुग्राम के द्वारा किया गया है उसका निरीक्षण किया।


खबरें और भी हैं