क्षेत्रीय
09-Nov-2020

सीहोर जिले में पावर मेक कंपनी के गुर्गों के होसले बुलंद नजर आ रहे हैं । जहां गुर्गों ने एक बार फिर उत्पात मचाया हैं । पावर मेक कंपनी के गुर्गों ने राहगीर मुकेश शर्मा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया हैं। वही सिंहपुर नाके पर मुकेश के वाहन में तोड़फोड़ भी की गई । वहीं गम्भीर हालत मे घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडकुई में भर्ती कराया गया हैं जहां इलाज जारी है।


खबरें और भी हैं