क्षेत्रीय
24-Mar-2021

1 गुलौआ चैक पर आज दुकान खुलने के बाद एक बढ़ई से हुये मामूली विवाद पिता और पुत्र ने मिलकर बढ़ई की हत्या कर दी। दिन दहाड़े घटित हुये इस दर्दनाक वाकये के कारण गुलौआ चैक में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि गुलौआ चैक के एक काम्पलेक्स में प्लाइवुड की दुकान चलाने वाले एक पिता पुत्र का अपने ग्राहक विष्णु विश्वकर्मा से पैसों को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान विष्णु ने दुकान संचालक उपेंद्र चतुर्वेेद की कालर पकड़ ली थी इसी दौरान उसके पुत्र अनुराग ने दुकान में रखा चाकू उठाकर विष्णु पर ताबड़तोड़ वार किये और विष्णु की मौत हो गई। बताया गया कि कुल दस रूपये के विवाद के बीच इतनी बड़ी घटना घट गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 2 जबलपुर की संजीवनी नगर पुलिस ने तीन लोगों पर चार सौ बीसी का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला है। बताया जाता है कि मुकेश पटेल और उसका पिता कमलेश पटेल सहित आराध्य डेवलपर्स के आशीष द्वारा एक जमीन के सौदे में चार सौ बीसी किये जाने पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता राकेश अवस्थी और धर्मराज राजपूत ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दो अलग अलग रिपोर्ट दर्ज करवाई थीं। दोनों मामलों के तहत प्रापर्टी की खरीद फरोख्त में 420 का मामला पंजीबद्ध किया गया था। बाइट-भुनेश्वरी चैहान थाना प्रभारी 3 प्रदेश के सभी केंद्रीय जेलों में बुधवार को एक साथ हेल्थ कैम्प का आयोजन हुआ। जबलपुर में 71 बंदियों को कोविड का पहला डोज लगाया गया। वहीं अन्य जेलों में भी वैक्सीन लगाई जा रही है। हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने जस्टिस अतुल श्रीधरन की मौजूदगी में हेल्थ शिविर का शुभारंभ किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी केंद्रीय जेलों में आयोजित हेल्थ कैम्प का अवलोकन किया गया। जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि यदि किसी को स्वास्थ्य की समस्या है, तो उसकी पहले मेडिकल टीम से जांच कराएं। फिर उसका निदान करें। आज से जेलों में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं और दुआएं करता हूं कि ये शिविर सफल हो। 4 शहर की माढ़ोताल और बेलबाग पुलिस ने चार तस्करों से 30 किलो गांजा जब्त किए। इसकी कीमत 3.50 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पति की मौत के बाद वह तस्कर बन गई। आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर होकर जबलपुर पहुंचे थे। वहीं बेलबाग पुलिस ने कार सवार गांजा तस्कर को दबोचा। पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। माढ़ोताल को सोमवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि दीनदयाल बस स्टैंड नया पुल के पास एक महिला और दो अन्य लोग थैलों में गांजा लेकर खड़े हैं। माढ़ोताल पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से दबिश दी और तीनों को दबोच लिया। तस्करों की पहचान नंदन विहार त्रिमूर्ति नगर निवासी सौरभ सोनी, रीवा के रायपुर करचुलियान निवासी अंशुल उर्फ अंशु चैधरी और मूलतरू देवरी पनागर की रहने वाली लता केवट को दबोचा। 5 बिजली बिल की वसूली को लेकर तेजी से काम जारी है। अगले सात दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का राजस्व जुटाया जाना है। अभी तक बिजली कर्मियों ने संभाग में 102 करोड़ रुपये ही जमा किया है। ये लक्ष्य का आधा ही हो सका है। हालांकि अफसरों का दावा है कि बीते साल से ज्यादा राजस्व का संग्रह किया जाएगा। मुख्य अभियंता जबलपुर संभाग आर के स्थापक ने कहा कि सभी जिलों में तेजी से वसूली का कार्य किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा करने के लिए निरंतर संपर्क किया जा रहा है। उन्हें हिदायत दी जा रही है कि यदि समय पर बिल नहीं भरा गया तो उन्हें बिजली के बिना रहना पड़ सकता है। कई उपभोक्ताओं की बिजली काटी भी गई है। इसमें 5 हजार से ज्यादा के बकायादारों को बिल जमा करने के लिए ज्यादा जोर दिया जा रहा है। 6 मप्र हाईकोर्ट में पिछली तारीख से दांडिक कानून लागू करने को संविधान के अनुच्छेद 20 (1) के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए चुनौती दी गई है। दायर मामले में आवेदक का कहना है कि आवेदक के खिलाफ जो भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है, उस दौरान घूस देना अपराध नहीं था। जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने मामले में मप्र शासन, दमोह एसपी व जबेरा थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। यह मामला केशव प्रसाद शर्मा की ओर से दायर किया गया था। उसमें कहा गया था कि उन्होंने 17 नवंबर 2016 को तीर्थेश शर्मा के खिलाफ दमोह के जबेरा थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी कि उसने उनके दोनों बेटों की नियुक्ति कृषि विस्तार समन्वयक के रूप में कराने के लिए दो लाख रुपए दिए थे, जिस पर उसने नियुक्ति पत्र भी दे दिए थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए। 7 नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर कई भू-माफिया कुण्डली मारे बैठे हैं। कुछ पर तो अवैध तरीके से बिल्डिंगें तन चुकी हैं, जबकि कुछ पर अवैध कारोबार संचालित हैं। अभी तक निगम को होश नहीं था लेकिन अब अचानक जैसे निगम नींद से जागा है और आनन-फानन में टीम का गठन कर आदेश दिए गए हैं कि शीघ्र ही सभी भूमि का सर्वे किया जाए और उनकी वास्तविक स्थिति जाहिर की जाए। बताया जाता है कि शहर में नगर निगम की कई बेशकीमती जमीन हैं जिन पर अवैध कब्जे हैं। पिछले दिनों निरीक्षण पर निकले कमिश्नर संदीप जीआर को जानकारी मिली कि ऐसी ही बहुत सी भूमि पर अवैध तरीके से व्यवसाय संचालित किए जा रहे हैं, जबकि कुछ भूमि पर तो इमारतें भी तन चुकी हैं। करोड़ों की भूमि को खाली कराने के लिए अब निगम ने मुहिम शुरू की है और पहले चरण में इसके लिए टीम का गठन किया है। यह टीम भूमि का सर्वे करेगी और एक निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी दर्ज की जाएगी कि भूमि का वर्तमान में क्या हाल है। 8 एनएसयूआई ने होमसाइंस कालेज में ली आफ लाइन परीक्षा स्थगित किये जाने की मांग की है। एनएसयूआई ने प्रदेश के मुखिया के नाम ज्ञापन सौंपकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रायोगिक परीक्षाएं एवं वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन कराए जाने की मांग का ज्ञापन तहसीलदार को मदन महल थाना प्रभारी के माध्यम से सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि होम साइंस महाविद्यालय में विगत दिनों कुछ छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई र्गइं थी जिसके बाद भी कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा रही हैं एवं साथ में कक्षाएं भी संचालित की जा रही है ं। ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करवाए जाने पर विद्यार्थियों के एकत्रीकरण होने से कोरोना संक्रमण पूर्ण रूप से बढ़ेगा । इसलिए विद्यार्थियों के हित में एनएसयूआई समन्वयक देवकी पटेल द्वारा ज्ञापन दिया गया । 9 कोरोना से स्वस्थ होने पर तेईस मार्च को 61 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1827 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 143 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 61 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 930 हो गई है और रिकवरी रेट 94.36 प्रतिशत हो गया है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 तक पिछले चैबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 143 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 941 हो गई है ।


खबरें और भी हैं