क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले के अमोला थाना अंतर्गत कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर आज एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार में सवार छह लोगों में से दो की मौत हो गई। घायलों को पुलिस की मदद से शिवपुरी जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां पर गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को ग्वालियर रैफर किया गया है।अमोला थाना प्रभारी रविंद्र सिकरवार ने बताया कि अचानक इस कार के पलट जाने से उसमें सवाल छह लोग घायल हुए हैं और इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।