जबलपुर में पुलिस ने एक्टिवा पर लूट करने वाले पति-पत्नी को पकड़ा है। डेढ़ साल पहले लव मैरिज करने वाला ये जोड़ा पेशेवर लुटेरों की तरह वारदातें कर रहा था। गोहलपुर में दो लूट करने के बाद दोनों तीसरी वारदात करने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पकड़े गए। गोहलपुर पुलिस ने सुहागी अधारताल के विक्की उर्फ विकास गौतम और उसकी पत्नी श्रेया अवस्थी को पकड़ा है। जबलपुर पचमठा मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर 1 टन का लड्डू बनाया गया । महा आरती के बाद हनुमान जी को लड्डू साथ ही छप्पन भोग भी लगाए गए। डॉन बनने की चाहत में तीन पत्ती में कार खड़ी कर हथियार लहरा रहे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। जिसके पास से अनेक हथियार जब्त किए गए। जब आरोपी को पुलिस थाने लेकर पहुंची तो वह बिफर गया और उसने थाने में जमकर उत्पात मचाते हुए थाने में लगे शीशे से सिर पटक-पटक कर फोड़ दिए। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में चूर था। जिसे घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कर, मामला कायम किया गया है।