क्षेत्रीय
12-Jun-2021

मध्य प्रदेश भाजपा में मेल मुलाकातों का दौर लगातार जारी है । ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मुलाकात के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री रामकिशोर कावरे से मुलाकात की उनसे मुलाकात करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीधे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के 74 बंगला स्थित निवास पर पहुंचे । यहां करीब दोनों के बीच 1 घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई । हालांकि इस चर्चा को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सामान्य मुलाकात बताया और कहा कि वह भी भाजपा के विधायक हैं और इस तरह की मेल मुलाकातें चलती रहती है और जब से वह विधानसभा के अध्यक्ष बने हैं तब से कोरोना काल होने के चलते किसी ने उनसे मुलाकात नहीं की थी इसलिए इस तरह की मुलाकातें जारी है । हालांकि भाजपा कि इन मुलाकातों के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं ।


खबरें और भी हैं