क्षेत्रीय
25-May-2022

१. चुनाव का कुछ ने किया समर्थन तो किसी ने जताया विरोध जानिए क्या कहते है लोग २. 50 प्रतिशत आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया संपन्न, पंचायतों में महिला जनप्रतिनिधियों की बढ़ेगी भागीदारी ३. नक्सलियों ने तेंदूपत्ता के फड़ में लगाई आग 1 शासन द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव आगामी दिनों में कराने की तैयारी है। जुन के अंतिम सप्ताह से बारिश व खराब मौसम का दौर प्रारंभ हो जाता है। ऐसे में बारिश के समय चुनाव प्रक्रिया कराये जाने का कुछ लोगों ने विरोध जताया है तो कुछ लोगों ने जल्द चुनाव कराने की बात कहीं है। लोगों का कहना है चुनाव को काफी विलंब हो गया है जिससे शीघ्र चुनाव कराया जाना चाहिए वहीं कुछ ने कहा कि इन दिनों बारिश को देखते हुए किसान कृषि कार्य में लग जाएगा जिससे चुनाव में मतदान प्रभावित होगा। जिससे चुनाव प्रक्रिया बारिश के बाद कराया जाना चाहिए या जून माह में चुनाव संपन्न हो जाना चाहिए। 2 सुप्रीम कोर्ट से ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव कराने का आदेश पारित होने के बाद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के सभी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत के पंच सरपंच के लिए एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के ५० प्रतिाशत आरक्षण के साथ आरक्षण प्रक्रिया २५ मई को संपन्न कराई गई। आरक्षण प्रक्रिया जिला मुयालय के उत्कृष्ट स्कूल में सुबह १०.३० बजे से प्रारंभ हुई जो देर शाम तक चलते रही। जिला पंचायत और जनपद सदस्य को लेकर स्कूल के सभागार में जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार की उपस्थिति में विभिन्न जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच के लिए अलग-अलग कक्षों में अनुविभागीय अधिकारी, जनपद सीईओ की प्रमुख उपस्थित में संपन्न हुई। 3 जंगल में पसरे सन्नाटे के बीच नक्सलीयों की आहट लगातार बनी हुई है, जो बार बार वारदातो को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी का अहसास दिला रहे है। अपने आंतक की धार पैनी करने के लिये नक्सलियों ने एक बार फिर घने जंगलो और नक्सल प्रभावित आदिवासी ग्रामीण ईलाको में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है और छोटी-बडी वारदातो के बलबूते अपने मंसूबो को कामयाब करते नजर आ रहे है। दो दिन पूर्व ही नक्सलियो ने बिलालकसा और दड़कसा में तेंदुपत्ता फड में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। वही २४ मई की रात एक बार फिर : नक्सलियों ने प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था मर्यादित पाथरी समिति के अंतर्गत नव्ही और जालदा में तेंदुपत्ता फड में आगजनी की घटना घटित कर दी। जहां तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य में बाधा डालते हुए नक्सलियों ने ठेकेदारो और कर्मचारियों के बीच अपने नाम की दहशत बढा दी है। इस घटना में नक्सलियो ने करीब ४२ हजार तेंदुपत्ता की बनी गढ्ढीयों को आग के हवाले कर दिया। जिससे ठेकेदारो को लाखो का नुकसान होना बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा स्वीकृत हितग्राहियों के खाते में एक किश्त डालने के बाद करीब पांच माह हो गये दूसरी किश्त की राशि नहीं डाली गई है। जिससे लोगों के मकान अधूरे पड़े हुये है। बारिश में इन ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्राम पंचायत मोहगांव धपेरा के हितग्राही जयराम राऊत ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच किश्त की राशि शीघ्र खाता में डाले जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि ५ जनवरी को पहली किश्त डाली गई थी उसके बाद अब तक राशि नहीं मिली है।कई बार जनपद पंचायत सीईओ से मिलकर राशि डाले जाने मांग की गई लेकिन इस कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिले के थाना तिरोडी अंतर्गत ग्राम चाकाहेटी के अर्जुनटोला में एक नवविवाहिता का उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला। जहां सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका का शव बरामद कर मर्ग कायम कर मामले को जांच विवेचना में लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका सीमा पति सलीम शेख उम्र 23 वर्ष निवासी अर्जुनटोला निवासी है जिसने बिती रात पति से पारिवारिक विवाद के बाद तनाव में आकर फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2020 में मृतिका ग्राम बम्हनी से विवाह करके ससुराल अर्जुनटोला आई थी। लेकिन पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट किया करता था। बिती रात भी पति के द्वारा शराब का सेवन किये जाने को लेकर विवाद हुआ था। जहां विवाद के बाद तनाव में आकर महिला ने फांसी लगा ली। कांग्रेस कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और जून माह में बूथ कमेटी के चुनाव संपन्न होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनाव के लिए नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव का बालाघाट आगमन हुआ है जो चुनाव को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा कर उनकी तैयारी में लगे है। इस दौरान डीआरओ श्रीवास्तव ने चर्चा में बताया कि कांग्रेस कमेटी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया था जिसका समापन १५ अप्रैल २०२२ को हुआ है। इस अभियान में १ जनवरी २०१८ के बाद जो भी सदस्य बना है वह पार्टी का प्राथमिक व सक्रिय सदस्य होगा। कांग्रेस संगठन के बूथ कमेटी, ब्लॉक कमेटी, जिला कमेटी व प्रदेश कमेटी के चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।


खबरें और भी हैं