क्षेत्रीय
19-Apr-2022

चारधाम यात्रा के दौरान सख्ती चारधाम यात्रा के दौरान सरकार सख्ती अपनाने जा रही है। इस बार साधु संतों ने हिंदुओं के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश को वर्जित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर साफ किया है कि उत्तराखंड में ऐसे व्यक्ति ना आने पाए जिनकी वजह से प्रदेश की स्थिति खराब हो। सीएम धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश शांत प्रदेश है। हमारे प्रदेश की धर्म संस्कृति बची रहनी चाहिए। हम कोशिश करेंगे कि जिन लोगों के ठीक से वेरिफिकेशन नहीं हुए हैं उनका वेरिफिकेशन करेंगे। इस प्रकार के व्यक्ति उत्तराखंड ना आए जिनकी वजह से यहां की स्थिति खराब हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर साफ किया है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और हर क्षेत्र में अपने स्तर से कानून काम करेगा। भ्रष्टाचार को लेकर हमने एक और नंबर लांच किया है 1064 वह पूरे प्रदेश में प्रभावी रूप से काम कर रहा है। सीएम धामी ने कहा कि सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कहीं पर भी किसी प्रकार की भ्रष्टाचार से संबंधित सूचनाएं आती हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की| इस दौरान अजेंद्र अजय ने विधानसभा अध्यक्ष को चुनरी ओढ़ाकर एवं प्रसाद भेंट कर शुभकामनाए दी| रुड़की भगवानपुर में हुई हिंसा पर कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सर्वधर्म सद्भाव प्रार्थना सभा का आयोजन किया। मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गांधी पार्क पर आयोजित इस धर्म सभा में सभी धर्मों के सद्गुरु मौजूद रहे व 20 मिनट का सांकेतिक मौन भी रखा गया । उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध चार धाम यात्रा आगामी 3 मई से शुरू होने जा रही है ऐसे में चार धाम यात्रा को लेकर सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे के माने तो इस बार यात्रा के लिए विभाग पूरी तरीके से तैयार है जिसमें किसी भी आपदा से निपटने के लिए विभाग अपने आप को तैयार कर चुका है उत्तराखंड कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष के चयन के बाद पार्टी के धारचूला विधायक हरीश धामी लगातार मुखर होकर बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस असहज महसूस कर रही है. वहीं, अब हरीश धामी के फेसबुक पर डाले गए एक वीडियो में उनके बयान ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस को जल्द ही दलबदल का एक बड़ा झटका लग सकता है. वहीं, हाल में खबरें चली कि कांग्रेस के कुछ नाराज विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. वहीं, अब हरीश धामी के इस वीडियो में कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर खलबली मचा दी है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गांधी पार्क के सामने कोविड-19 के दौरान लोगों की जान बचाने का बीड़ा उठाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया साथ ही प्रदर्शन करने वाले इन कर्मचारियों के मुताबिक कोविड-19 के समय जब राज्य सरकार को स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की अलावा टेक्नीशियन की आवश्यकता थी तब इनका इस्तेमाल कोविड-19 में लोगों की जान बचाने के लिए किया गया लेकिन धीरे-धीरे कोविड-19 देश और प्रदेश से खत्म होता चला गया तो ऐसे में इन लोगों के रोजगार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे


खबरें और भी हैं