क्षेत्रीय
सागर 24 मार्च को विश्व टीवी दिवस मनाया जाता है .इस उपलक्ष में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर मैं टी बी से संबंधित एक संगोष्ठी आयोजित की गई थी. इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व सीएमएचओ डाक्टर आई एस ठाकुर थे और संगोष्ठी की अध्यक्षता डीन डॉ आर एस वर्मा ने की . संगोष्ठी मे संबंधित जानकारियां जैसे कि इसके लक्षण, जांचे और इलाज के बारे में विस्तापूर्वक टी बीएवं चेस्ट विभागभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तल्हा साद ने दिया.