क्षेत्रीय
01-Jun-2022

1 आचार्य विद्यासागर महाराज का छिंदवाड़ा की ओर विहार नरसिंहपुर से आज किया प्रस्थान 2 बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचा पंच पद का उम्मीदवार महंगाई को लेकर जताया विरोध 3 5 साल से नहीं बन पाया ओवर ब्रिज राहगीरों को हो रही परेशानी 4 रेलवे महाप्रबंधक के नाम कोयलांचल की जनता ने सौंपा ज्ञापन रेलवे ने जारी किया है जमीन खाली कराने का नोटिस 5 होमगार्ड विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिली आपदा प्रबंधन तकनीकी की ट्रेनिंग 1 जैन आचार्य विद्यासागजी महाराज ने बुधवार को नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा की ओर शाम चार बजे विहार किया। ससंघ चल रहे आचार्य श्री ने कंदेली स्थित जैन मंदिर में प्रस्थान किया। आचार्यश्री के छिंदवाड़ा की ओर विहार को लेकर स्थानी जैन समाज प्रफुल्लित है। ध्यान रहे बुधवार की सुबह छिंदवाड़ा से 150 से ज्यादा जैन धर्मावलंबी नरसिंहपुर पहुंचे। परवार पंचायत दयासागर भवन के अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने बताया कि सामाजिक बंधुओं ने आचार्य श्री के दर्शन किए और उन्हें श्रीफल अर्पित कर छिंदवाड़ा में चतुर्मास के लिए प्रार्थना की । शैलेंद्र जैन ने बताया कि आचार्यश्री के ससंघ छिंदवाड़ा की ओर आगमन को लेकर जैन समाज बेहद प्रसन्न है और सभी उनके अभिनंदन के लिए उत्सुक हैं। छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर महाराजश्री का आशीर्वाद लेने प्रभात गोयल प्रकाश जैन जैकी जैन विजय किरण जैन पंकज जैन सचिन जैन अपूर्व गोयल पुनीत गोयल प्रफुल्ल जैन प्रशांत जैन संजय जैन गिरनार संजय जैन बाबू सलिल जैन रजनीश जैन दीपक जैन प्रकाश जैन आदि भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि आचार्यश्री संभवत आठ से दस दिन में छिंदवाड़ा पधार सकते हैं। 2 रोटी कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को आसानी से उपलब्ध हो और महंगाई का विरोध करने के उद्देश्य से सौसर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबाडा में पंच पद का उम्मीदवार बैल जोड़ी लेकर नामांकन करने पहुंचा। ग्राम रायवासा निवासी पंच पद के उम्मीदवार युवा रोशन पाँसे ने बताया कि उनके द्वारा वार्ड क्रमांक 8 से निर्दलीय पंच पद का नामांकन भरा गया है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम बढ़ने के विरोध में उन्होंने बैल जोड़ी में सवार होकर ग्राम पंचायत भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 3 मेडिकल कॉलेज के पास रेलवे विभाग और नगर पालिक निगम के द्वारा संयुक्त रुप से रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। वर्ष 2017 18 से इसका काम चल रहा है। 5 साल होने के बावजूद अब भी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। निगम कमिश्नर हिमांशु सिँह ने बताया कि लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से यूआर डीएस एम एमटी योजना के तहत ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें 50 प्रतिशत राशि रेलवे और 50 प्रतिशत राशि निगम के द्वारा खर्च की जानी थी। नगर पालिक निगम ने यहां पर 80 फ़ीसदी काम कर दिया है। लेकिन रेलवे विभाग का काम होना अभी शेष है। 3 महीने के अंदर ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण होने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है। 4 परासिया में वर्षों से रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करके रहने वाले लोगों को रेलवे विभाग के द्वारा जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है। इस नोटिस के मिलने के बाद क्षेत्रीय नागरिकों में हड़कंप मच गया है । परासिया नगर के वार्ड क्रमांक 2 3 4 5 7 8 9 10 और खिरसडोह खमरा पंचायत मे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होने से हजारों परिवार प्रभावित होंगे और उन्हें रोजी-रोटी का संकट भी उत्पन्न होगा। रेलवे विभाग के द्वारा अतिक्रमण रोकने की मांग को लेकर क्षेत्रवासी कोयलांचल के एक विधायक के साथ एसडीएम के पास रेलवे विभाग के महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन देने पहुंचे। 5 होमगार्ड विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को गृह विभाग के प्रमुख सलाहकार विनीत तिवारी के द्वारा मोबाइल पोर्टल एप के संबंध में ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन तकनीकी के समय जो समस्याएं आती हैं उनका निराकरण किस तरह किया जाए इस बात का प्रशिक्षण भी विशेषज्ञों के द्वारा होमगार्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया। break नगर पालिक निगम सभाकक्ष में निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के द्वारा गुरुवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई जिसमें ट्रेड लाइसेंस के मामले में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं होने पर निगम कमिश्नर के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई गई। निगम कमिश्नर ने निर्धारित समय सीमा में कार्य करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए हैं। अमृत योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन को अपडेट करने अमानक पॉलीथिन स्वच्छता और अतिक्रमण की कार्रवाई करने के निर्देश भी निगम कमिश्नर द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। बच्चों में सत्य अहिंसा शाकाहार सदाचार के साथ जैन दर्शन के मुख्य सिद्धान्तों का बीजारोपण करने के उद्देश्य से वीतराग भवन में आठ दिवसीय बाल संस्कार शिविर चल रहा है। शिविर के चौंथे दिन वीतराग विज्ञान पाठशाला के विद्यार्थियों ने अहिंसा रैली निकाल कर जन मानस को जियो ओर जीने दो का संदेश दिया।अहिंसा रैली के दौरान सदस्यों द्वारा नगर वासियों को जलपात्र का वितरण किया गया और विविध स्थानों पर जलपात्र बांधकर उसमें जल भरा गया। सीएम एचओ कार्यालय में मलेरिया की रोकथाम के लिए गुरुवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया जिसे सीएम एचओ डॉ जी सी चौरसिया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण अंचलों में मलेरिया से बचने के लिए जागरूकता प्रचार करने भेजा गया। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के द्वारा नगर पालिक निगम और नगर पालिका चुनाव की घोषणा भी कर दी गई है। कलेक्ट्रेट के एन आई सी कक्ष में गुरुवार को मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक हुई। निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।


खबरें और भी हैं