क्षेत्रीय
भिंड जिला पुलिस अधीक्षक शैलेश सिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस ने एक और कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एसडीओपी अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर नोधा तिराहे विरखड़ी से लोडर टेंपो में 3 केनों में 150 लीटर शराब बनाने की ओपी जप्त कर, दो आरोपियों को धर दबोचा।आरोपियों के खिलाफ 49/A 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है।