बुरहानपुर की विश्व प्रसिद्ध बोहरा समुदाय की दरगाह हकीमी की जियारत को निकले पर्यावरण प्रेमी परिवार ने नागपुर से बुरहानपुर का सफर साइकिल से तय कर पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने और अपने स्वयं को फिट रखने का संदेश दिया है । नागपुर के हसन शफीक का पूरा परिवार मौला हकीमुद्दीन की जियारत करने साइकिल से सफर पर बुरहानपुर के लिए निकला जो 4 दिन में 475 किलोमीटर की यात्रा तय कर बुरहानपुर दरगाह हकीमी पहुंचा अपने सफर के संबंध में हसन शफीक और उनके परिवार के सदस्यों ने पूरे रास्ते पर्यावरण को शुद्ध रखने और स्वयं को फिट रखने का संदेश दिया मौला मुफद्दल हुसैन साहब के संदेश पर्यावरण को शुद्ध रखने और अपने को फिट रखने के इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए परिवार के साथ साइकिल यात्रा की है