सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने वीरांगना झलकारी बाई पार्क (ट्रेफिक पार्क) का औचक निरीक्षण किया गौरतलब है कि विगत माह ट्रैफिक पार्क के लोकार्पण के बाद इस पार्क में अत्यधिक भीड़ एवं देखरेख के अभाव के कारण इसे 2 दिन में ही कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था इसका मुख्य कारण रखरखाव का अभाव और स्थानीय लोगों में जागरूकता की कमी है, पार्क में बच्चों की भीड़ देखकर बच्चों के द्वारा विधायक जैन का अभिवादन करने पर उन्होंने स्वतः अपनी गाड़ी को ट्रैफिक पार्क की ओर मोड़ दी और पार्क के झूलों तथा पार्क की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पार्क में कार्यरत चौकीदार को निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा पार्क में बिना मास्क के ना आए और आप स्वयं भी इस बात का ध्यान रखें कि आप भी मास्क पहनकर ही कार्य करें। सागर से ईएमएस के लिए नीरज वैद्यराज की रिपोर्ट