क्षेत्रीय
25-Feb-2022

1 जस्टिस फॉर मुस्कान के लिए निकला कैंडल मार्च बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा 2 सीआरएस ने किया इलेक्ट्रिक कार्यों का निरीक्षण विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन 3 सिल्वर ड्यू फैक्ट्री में भारतीय मानक ब्यूरो विभाग का छापा लाइसेंस का नहीं हुआ नवीनीकरण 4 सिंचाई घोटाले की बरसी पर भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका 5 गुलाबरा में हुआ कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान संत आसाराम गुरुकुल में पढ़ने वाली छात्रा मुस्कान ने बीते दिनों स्कूल प्रबंधन के दबाव में आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मुस्कान के परिजनों ने गुरुकुल प्रबंधन पर छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। मुस्कान को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार शाम दशहरा मैदान से विशाल कैंडल मार्च निकला। जिसमें लोगों ने मुस्कान को न्याय दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस कैंडल मार्च में मुस्कान के परिजन भी शामिल हुए। छिंदवाड़ा से चौरई ब्रॉडगेज रेल मार्ग पर हुए इलेक्ट्रिक कार्यों का निरीक्षण करने शुक्रवार को कोलकाता से कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी सुबोमय मित्रा और डीआरएम मनिंदर सिंह उपव्वल छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर उन्होंने छिंदवाड़ा से लेकर चौरई तक इलेक्ट्रिक कार्यों का स्पीड ट्रायल निरीक्षण किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं के द्वारा डीआरएम को विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा नेताओं का आरोप था कि छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाया गया है। लेकिन रेलवे स्टेशन के बाहर पूरे परिसर को ढकते हुए अवैध तरीके से हार्डिंग से लगाई गई है उन्होंने होडिंग्स हटाने की मांग डीआरएम से की। जबकि वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा भी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सिल्वर ड्यू पानी पाउच फैक्ट्री में शुक्रवार को भारतीय मानक ब्यूरो विभाग का छापा पड़ा। जहां पर नियम विरुद्ध तरीके से पानी पाउच पैकिंग होने की अनियमितता सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक साई ट्रेडर्स लिंक्स फर्म के संचालक अनुज द्वारा आईएसआई लायसेंस की अवधि खत्म होने के बाद लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया गया था। इसके बावजूद भी उनके द्वारा पानी की पैकिंग की जा रही थी। उक्त मामले में भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मैन्युफैक्चरिंग उत्पाद को जप्त किया है। कमलनाथ सरकार में सिंचाई घोटाले के एक साल पूरे होने पर जिला भाजपा संगठन के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्थानीय फव्वारा चौक में पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू,नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली और अंकुर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। शहर कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को सृष्टि माता मंदिर से घर चलो घर घर चलो अभियान के अंतर्गत गुलाबरा क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर जनता से संपर्क किया और उन्हें तत्कालीन कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई। घर चलो घर घर अभियान में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित कांग्रेस संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से लता दीदी फैंस क्लब के द्वारा स्थानीय दशहरा मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें देश प्रदेश के स्टॉर सिंगर,स्व लता मंगेशकर के गाये गीतों की अभिनव प्रस्तुतियां देंगे। आमंत्रित स्टार कलाकारों में बाल कलाकारा स्टार प्लस फेम सौम्या शर्मा, इंडियन आयडल फेम दबोजीत चक्रवर्ती एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका तृप्ति निगम के साथ जिले की प्रतिभा शेफाली शाह और मोहित अपनी सुरमई प्रस्तुतिया देंगे। बड़ी माता मंदिर समिति द्वारा आज विशाल त्रिशूल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर के विभिन्न चौक, चौराहों और मार्गो से होती हुई बस स्टैंड मानसरोवर काम्प्लेक्स पहुँची। जहां 151 किलो वजनी त्रिशूल बस स्टैंड से चौरागढ़ भूरा भगत के लिए शाम को रवाना हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शोभायात्रा में मौजूद थे। शहर का सीमेंट, लोहा व्यापारी संघ शनिवार से विभिन्न कम्पनियों द्वारा कालोनाइजरों, ठेकेदारों को नॉन ट्रेंड सीमेंट की खुल्ली बिक्री करने के विरोध में अपनी दुकानें 26 से 28 फरवरी तक बंद रखेंगे। इस दौरान सीमेंट, लोहा की बिक्री नहीं करेंगे। संगठन का कहना कि नॉन ट्रेंड सीमेंट की खुल्ली बिक्री के कारण ट्रेंड सीमेंट का व्यापार चौपट हो गया है, कई सीमेंट कारोबारियों के सामने दुकान बंद करने तक की नौबत आ गई है। सीमेंट, लोहा व्यापारी संघ के अध्यक्ष शरद टावरी ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि जिले में करीब एक साल से सीमेंट कंपनियों द्वारा नॉन ट्रेड सीमेंट ग्राहकों तक आसानी से उपयोग के लिए पहुंच रही है, जिसके विरोध में शहर के सब डीलर एवं फुटकर व्यापारी ने निर्णय लिया है वे विरोध स्वरूप तीन दिनों तक अपना व्यापार नहीं करेंगे। महाशिवरात्रि और होली पर्व शांति एवं सद्भावनापूर्वक मनाये जाने की दृष्टि से विचार-विमर्श के लिये शुक्रवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में समिति के सदस्यों से आगामी पर्वों के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई और सुझाव लेते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। लगभग दो वर्षों बाद बिना किसी अतिरिक्त प्रतिबंधों के बीच जिलेवासी आगामी पर्व मना सकेंगे, इसके लिए कलेक्टर श्री सुमन ने सभी को बधाई दी। साथ ही अपील भी की है कि कोरोना की तीसरी लहर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है और 15 से कम उम्र के बच्चों का कोविड टीकाकरण बाकी है, इसे ध्यान में रखते हुए ही अपनी समझदारी से आगामी पर्व शांति व कानून व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाएं । बैठक में एसपी विवेक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत प्रदेश के साथ जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले में खाद्य और औषधि विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा को चार जिलो का मुख्यालय बनाया गया है और शासन द्वारा चलित खाद्य प्रयोगशाला का वाहन भी विभाग को मिला है। उक्त चलित प्रयोगशाला वाहन अब छिंदवाड़ा के साथ-साथ सिवनी, मंडला और बालाघाट के लोग भी 10 रूपए का शुल्क चुकाकर खाद्य पदार्थो की जांच करा सकते हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा आज चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन को हरी झंडी दिखाई गई। जिला माली समाज विकास परिषद द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर संत आसाराम गुरुकुल में पढ़ने वाली छात्रा मुस्कान की मौत के मामले में दोषियों पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग जिला प्रशासन से की गई ग्राम रोहना में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन चल रहा है जिसे सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं परासिया नगर के वार्ड नम्बर 11 गाँधी वार्ड में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माँ गिरजा देवी निर्मलकर की स्मृति में सत्ता का आयोजन किया गया । सत्ता कार्यक्रम 24 घण्टे तक चला। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाप्रसाद और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था।


खबरें और भी हैं