बालाघाट नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज घर पहुंचकर जनता का किया आभार. आम सभा मे उमडे हजारों महिला पुरूष नगरीय निकाय चुनाव की मतदान तारीख नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है आगामी १३ तारीख को नगर के वार्ड पार्षदों का चुनाव के लिए मतदान होना है जिसको लेकर सभी वार्ड पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर रहे हैं।वही बालाघाट में नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर २५ से भाजपा प्रत्याशी भारती सुरजीत ठाकुर चुनावी मैदान में है जिनके समर्थन में रविवार को भाजपाइयों द्वारा वार्ड नंबर २५ में बाजे-गाजे के साथ विशाल रैली निकाली गई और सभी वार्ड वासियों के घर-घर जाकर चुनाव में मतदान करने की अपील की गई तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत किरनापुर में मतदाताओं के समर्थन से सरपंच पद के लिए निर्वाचित सरपंच धर्मकला भाई जयप्रकाश रामटेके एवं वार्ड नम्बर से पंच के लिए निर्वाचित जय प्रकाश रामटेके के द्वारा मिले अपार समर्थन के लिए धन्यवाद हेतु समर्थको की उपस्थिति में रैली निकाली गई। जहा सोनपुरी के मतदाताओं का सरपंच एवं वार्ड पंच जयप्रकाश रामटेके के द्वारा गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया गया और सभी मतदाताओं को जीत के लिए आभार व्यक्त किए साथ ही यह जीत जनता की बताई. रैली में समर्थकों का उत्साह और सहयोग दिखाई दिया. 3 वारासिवनी में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार मे अपनी पूरी ताकत झोक दी । इसी बीच आज निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने भी युवाओं की बाईक रैली निकालकर एवं आम सभा लेकर विरोधियों को सोचने पर मजबूर कर दिया । निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल के रैली मे 15 वार्डों के प्रत्याषियों के साथ सैकडों कार्यकर्ताओं मौजूद रहे बाईक रैली विधायक आये के जन सम्पर्क कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर के 15 वार्डों का चक्कर लगाते हुए पुन: जनसम्पर्क कार्यालय पहुची । जहां समस्त 15 पार्षद उम्मीदवारों के साथ श्री जायसवाल एवं श्रीमती स्मिता जायसवाल ने आम सभा को सम्बोधित किया । संम्बोधित करते हुए विधायक जायसवाल ने अपने घोषणा पत्र में उल्लेखित विकास कार्यों को उपस्थितों के समक्ष रखा । वही 15 वार्डों के सभी पार्षद प्रत्याषियों ने हर दुख सुख मे दिन रात वार्ड वासियों के साथ रहते हुए उनकी सेवा करने का संकल्प लिया । ईएमएस टीवी और जबलपुर एक्सप्रेस की टीम पहुंच रही आपके द्वार जलभराव की समस्या से जूझ रहे वार्डवासी, नालियों का नहीं निर्माण भूमिपूजन तो हुआ नहीं हुआ कार्य प्रारंभ, वार्ड ११ का कौन होगा सरताज बालाघाट नगर पालिका के ३३ वार्डो में पार्षद के लिए १३ जुलाई को मतदान संपन्न कराया जाएगा। वार्डवासियों में भी अपने वार्ड का जनप्रतिनिधि चुनने के लिए उत्साह देखा जा रहा है। वहीं जबलपुर एक्सप्रेस की टीम भी किसके सर होगा वार्ड का ताज कार्यक्रम के तहत वार्ड में जाकर पार्षदों के कार्यकाल में कराये गये कार्य व समस्याओं के बारे में चर्चा कर रही है। जिसके चलते सोमवार को टीम वार्ड क्रमांक ११ बूढ़ी में पहुंची। उक्त वार्ड अनुसूचित जन जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है जिसमें कांग्रेस भाजपा समेत ३ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस वार्ड में करीब २९३० मतदाता है और इस वार्ड की सीमा जलप्रदाय मार्ग बूढ़ी चौकी रोड़ चर्च परिसर शिवमंदिर गली भटेरा रोड़ गली सरदार बाड़ा क्षेत् भटेरा रोड तक है। वार्ड में पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से रहवासी क्षेत्र के खाली प्लाट में जलभराव की स्थित बनी हुई है। नालियों की सुविधा नहीं होने से वार्डवासी गंदगी से परेशान है। वार्ड के कुछ क्षेत्र में पक्की सड़क का निर्माण नहीं होने से बारिश में वहां के रहवासियों को आवागमन में दिक्कत होती है। बाईट- सरिता महेन्द्रसिंह उइके, कांग्रेस प्रत्याशी बाईट- आशा कमलसिंह कुर्वेती, भाजपा प्रत्याशी बाईट- कुंवरसिंह लाखा, पूर्व कांग्रेस पार्षद बाईट- वार्डवासी वारासिवनी नगरीय निकाय चुनाव मतदान के लिए मतदान कर्मियों का हुआ तृतीय रेंडमाईजेशन नगरीय निकाय निर्वाचन-२०२२ के अंतर्गत आगामी ०६ जुलाई २०२२ को नगर पालिका परिषद वारासिवनी के १५ वार्डों से पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा। कम्प्यूटर साफ्टवेयर के द्वारा इस रेंडमाईजेशन से यह तय कर दिया गया है कि किस मतदान केन्द्र पर कौन सा दल मतदान कराने जायेगा। इसके पहले प्रथम रेंडमाईजेशन में किस कर्मचारी की ड्यूटी किस नगरीय निकाय में मतदान कराने के लिए लगेगी यह तय किया गया था और द्वितीय रेंडमाईजेशन द्वारा यह तय किया गया था कि मतदान दल में कौन-कौन सदस्य रहेगा। अब तृतीय रेंडमाईजेशन द्वारा तय कर दिया गया है कि कौन सा मतदान दल किस मतदान केन्द्र पर मतदान कराने जायेगा। बालाघाट के २१ पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस जारी नगर पालिका बालाघाट के पार्षदों के निर्वाचन के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं बालाघाट के एसडीएम संदीप सिंह ने पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे २१ प्रत्याशियों द्वारा नियत समय में अपना चुनाव व्यय लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस जारी किया है । इन प्रत्याशियों को शीघ्र अपना चुनाव व्यय लेखा प्रस्तुत करने कहा गया है। नियत समय सीमा में अपना चुनाव व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर नगर पालिका बालाघाट के प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है। बैहर थाना क्षेत्र के ग्राम गोवारा के पास तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही शव को बैहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बैहर थाने में पदस्थ एसआई राजकुमार हिरकने ने घटना के संबंध में बताया कि ग्राम सरईटोला निवासी अजय पिता जगत सिंह उइके उम्र ३५ बर्ष कक्षा नवमीं में पढ़ने वाली अपनी बेटी वर्षा सिंह उम्र १६ वर्ष को मोटरसाइकिल से एकलव्य विद्यालय, उकवा छोड़ने जा रहा था। तभी बैहर-बालाघाट मार्ग पर ग्राम गोवारा के पास उकवा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में अजय सिंह की मौके पर मौत हो गई। वर्षा और ट्रक चालक मुकेश पिता परदेशी कुसरे उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम रौंदा भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।