क्षेत्रीय
29-Apr-2021

कोरोना का खौफ खाली हुआ गांव कोरोना का खौफ इतना बढ़ गया है कि अब लोग भगवान की अराधना करने लगे है। कोरना अब सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि वह गांवों में भी प्रवेश कर चुका है ..महिदपुर से लगे भीमाखेड़ा में इन दिनों डर का माहौल है। गावों में कोरोना से हो रही मौतों के बाद गांव वालों ने गांव को खाली कर अपने आराध्य की पूजा की । गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने जन जन के आराध्य मारुति नन्दन हनुमान का हवन पूजन कर यज्ञ में आहुतियाँ दी। साथ ही यज्ञ की पूर्णाहुती महाआरती के पश्चात पवित्र जल की धार पुरे गाँव की सिमा में धारा चलाई गई। इस दौरान सभी ग्राम वासी अपने घरों को खाली कर खेत में अपने आराध्य की पूजा में तल्लीन रहे । महिदपुर तन्मय खंडूजा


खबरें और भी हैं