क्षेत्रीय
19-Feb-2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी में बुधवार को सर्किट हाउस के कमरा नंबर-एक में रुके थे। मुख्यमंत्री के अचानक बने रात्रि विश्राम के कार्यक्रम से व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। रात में मुख्यमंत्री के कमरे में मच्छर घुस गए। जिससे वे रातभर नहीं सो पाए। वहीं रात में करीब एक घंटे तक सर्किट हाउस की टंकियों में पानी भरने के लिए मोटर पंप चालू किया गया था, जिसे बंद नहीं किया गया। रात में लगभग साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे तक टंकी से ओवरफ्लो होकर पानी नीचे गिरता रहा। सुबह मुख्यमंत्री ने रीवा संभाग के कमिश्नर राकेश कुमार जैन को तलब किया और सर्किट हाउस की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से कहा कि यहां की टंकी से पानी ओवरफ्लो होता है। इसी कारण यहां मच्छर ज्यादा हैं। उन्होंने सर्किट हाउस की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिए। बताया गया कि जहां सीएम रुके थे, उस कमरे में मच्छरदानी भी नहीं थी। सुबह रैकेट बुलाकर मच्छर मरवाए गए।


खबरें और भी हैं