1 आयुर्वेद पोस्ट ग्रेजुएट डाॅक्टरों को शल्य क्रिया की अनुमति देने के विरोध में आज शहर के सभी निजी अस्पतालों में 12 घंटे कार्य बहिष्कार किया गया है। हालांकि सरकारी चिकित्सालयों में इस विरोध का असर नहीं दिख रहा। मेडिकल कॉलेज में सिर्फ जूनियर डॉक्टर इसके विरोध में हैं। सुबह 11 बजे जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन कर बिल वापस लेने संबंधी मांग सौंपा। हालांकि विक्टोरिया, एल्गिन व मेडिकल सहित शासकीय अस्पतालों में सामान्य तरीके से ओपीडी में मरीजों को देखा गया। 2 शहर में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर रहने के साथ ही आज से सीरो सर्वे शुरू हुआ। सुबह नौ बजे 40 टीमों के 200 वर्करों को किट के साथ विक्टोरिया जिला अस्पताल से रवाना किया गया। शहर के 79 वार्डों से करीब 10 हजार ब्लड सैँपल लेकर जांचा जाएगा कि शहर में कोरोना को लेकर एंटीबॉडी कितने प्रतिशत लोगों में बनी है। इससे ये भी पता चलेगा कि शहर में किस क्षेत्र में ज्यादा संक्रमित के केस दबे पांव आए हैं। ऐसे क्षेत्रों में संक्रमण रोकने के लिए अलग से कार्ययोजना तैयार होगी। लगातार नौ दिन तक टीम सर्वे का काम करेगी। प्रतिदिन एक हजार ब्लड सैंपल एकत्र करने का टारगेट दिया गया है। 3 समाधि रोड स्थित ग्राम पिंडरई स्थित फैजल वेयरहाउस का आकस्मिक निरीक्षण कर यहाँ अवैध रूप से संग्रहित अमानक स्तर की 242 क्विंटल धान राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जप्त की गई है । कार्यवाही नायब तहसीलदार बरेला सुरेश कुमार सोनी एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे द्वारा की गई । प्रभारी आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे के अनुसार जप्त की गई धान को वेयर हाउस संचालक की सुपुर्दगी में दिया गया है । 4 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पाटन तहसील के नुनसर, आरछा और सहसन स्थित धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान श्री शर्मा ने जहाँ नॉन एफएक्यू धान नहीं खरीदने की स्पष्ट हिदायत खरीदी केंद्र प्रभारी एवं समिति प्रबंधकों को दी , वहीं एफएक्यू क्वालिटी का धान लेकर आने वाले किसानों को परेशान करने की शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है । बाद में उन्होंने आरछा स्थित खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया । इस दौरान श्री शर्मा ने किसानों द्वारा लाई गई धान की तुलाई के तत्काल बाद उसका परिवहन और भण्डारण के निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा कि तुलाई के बाद धान खुले में रखी नहीं दिखनी चाहिये । कलेक्टर ने बारदानों की उपब्धता की जानकारी भी खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान ली। उन्होंने मिलर्स द्वारा भेजे गये खराब बारदानों का पंचनामा बनाने के निर्देश भी दिये हैं । 5 जबलपुर के के पनागर स्थित घने जंगल में कच्ची शराब की फैक्ट्री का आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ किया। दो जगह दबिश देकर 32 ड्रम महुआ लहन नष्ट किया। आरोपी जंगल की झाडिय़ों में ड्रम छिपा देते थे। जंगल के बीच तालाब के पानी में महुआ सड़ा़ते थे। दावा है कि नष्ट कराए गए महुआ लहन से 2.70 लाख रुपए की कच्ची शराब तैयार होती। जिले में कच्ची शराब धड़ल्ले से तैयार की और बेची जा रही है। आबकारी विभाग ने सूचना पर गुरुवार को पनागर के ककरहाई क्षेत्र वाले जंगल में दबिश दी। कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी की अगुवाई में टीम जंगल पहुंची, तो वहां दो स्थानों पर झाडिय़ों में छिपाए गए 32 ड्रम मिले। सभी ड्रम में महुआ सड़ाया जा रहा था। 6 बरेला अंतर्गत ग्राम सालीवाड़ा के किसानों ने निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा रास्ते को ब्लाक करने को लेकर आज विरोध जताया । किसानों का कहना है कि निजी स्कूल ने अवैध सीमांकन करवाकर रास्ते को अवरूध्द कर दिया है राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से इस रास्ते को ब्लाक कर दिया गया है जिससे किसानों को आवागमन और खेती करने में परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत कई बार कलेक्टर से भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसको लेकर अब किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है। 7 शहर में जंगली जीव तेंदुए का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है। नयागांव ठाकुरताल का पहाड़ी इलाका तो तेंदुआ परिवार की नैसर्गिक पनाहगाह बन ही चुका है अब विश्व विद्यालय में परिसर में हो रहे तेंदुए के मूवमेंट से दहशत का माहौल बनता जा रहा है। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के आस-पास तेंदुआ की आवाजाही हो रही है। इस हिंसक वन्यजीव के परिवार को देखकर नागरिकों ने वन विभाग को खबर दी है। इसलिए वन विभाग का अमला यूनिवर्सिटी से जीसीएफ पाटबाबा पहाड़ी के बीच सतर्कता से गश्त कर रहा है। 8 रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने 10 दिन में दूसरी बार 25 लाख रुपए जब्त किए। ये रकम भी हवाला की बताई जा रही है। गिरफ्त में आया युवक रकम लेकर मुंबई जा रहा था। मामले की सूचना आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग को दे दी गई है। इससे पहले आरपीएफ ने 29 नवंबर को 50 लाख रुपए के साथ युवती को पकड़ा था। स्टेशन पर हवाला की रकम पकड़े जाने के बाद जीआरपी और आयकर के इन्वेस्टिगेशन विंग पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा 9 कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर का सौतेला भाई तथा बाबू नाटी का दत्तक पुत्र ओमप्रकाश उर्फ बबुआ सोनकर पुलिस के शिकंजे में फंस गया है। सात नवंबर से फरार इस बदमाश की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने पांच हजार रुपये इनाम घोषित किया था। नौ दिसंबर की रात पुलिस को पता चला कि बबुआ स्वजन से मिलने व पैसों के इंतजाम में अपने घर पहुंचा है। जिसके बाद घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 12 बोर का एक कट्टा व कारतूस जब्त किया गया है। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 10 दिसम्बर को 30 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 501 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 52 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 30 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 010 हो गई है और रिकवरी रेट 95.28 प्रतिशत हो गया है ।