क्षेत्रीय
09-Dec-2020

1 छिंदवाडा नगर निगम के महापौर पद इस बार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। छिन्दवाड़ा निगम के महापौर पद के आरक्षण की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचले बढ़ गई है। जनजाति वर्ग के जिताऊ प्रतयाशी की खोज शुरू करने की चुनॉती बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि आरक्षण के लिए वर्तमान जनसंख्या को आधार माना गया है जबकि 2021 की जनसंख्या गणना अभी नही हुई है । 2 राजनीतिक व्यस्तता के बीच अपनो के लिए अपनो की खुशी के लिए समय निकालकर एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाडा आये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का इमलीखेडा हवाईपटटी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ, समस्त विधायको, कार्यकर्ताओ एवं आमनागरिक बंधुओ ने गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री नाथ सर्वप्रथम अपने गृहग्राम शिकारपुर पहुंचकर ग्रामवासी गणेश माहोरे की पुत्री के विवाह अवसर पर वर वधू को शुभाशीष दिए। तदोपरांत कमलनाथ स्थानीय महाजन लाॅन मे पहुचकर विवाह अवसर पर वधु को शुभकामना एवं शुभाशीष दिय्ये। उसके बाद वे पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के बेटे एवं छिंदवाडा निवासी गुहा परिवार की बेटी के विवाह समारोह मे सम्मिलित हुये। श्री नाथ के आगमन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, पूर्वमंत्री दीपकसक्सेना, विधायक सुनीलउइके, नीले’ाउइके, सुजीतचैधरी, विजयचैरे, पूर्वविधायक गंभीरंिसह, वि’वनाथओकटे, गोविंदराय, सतवंतकौर, किरणचैधरी, नंदाठाकरे, मंजूबैस, आनंदबक्षी, सुरे’ाकपाले, पंकज’ाुक्ला, शाहिदखान, जाकिरपरवेज, मनीषा पाल सहित सैकडो की संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित हुये। 3 सांसद नकुलनाथ अपने संसदीय छेत्र छिन्दवाड़ा 6 दिन के दौरे में पहुच रहे है। इस दौरान स्व महेन्द्रनाथ ट्रस्ट द्वारा जिला अस्पताल को दी गई एमआरआई मशीन का भी लोकार्पण किया जाएगा। सांसद आगामी 12 दिसम्बर को छिन्दवाड़ा पहुचेंगे और उनका पहला कार्यक्रम जिला अस्पताल में ही होगा। सांसद 13 दिसम्बर को पांढुर्ना एवम सौसर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जबकि अमरवाड़ा एवम चैरई में 14 दिसम्बर को बैठक आयोजित की गई है। 15 दिसम्बर को परासिया एवम जामई के मीटिंग में शामिल होंगे। 16 दिसम्बर को सगुन लान कुकड़ा में छिदवाडॉ नगर निगम एवं ग्रामीण की बैठक भी लेंगे। परासिया में विधायक सोहन वाल्मीक के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद 17 को भोपाल रवाना होंगे। 4 लंबित सैम्पलों की जांच के बाद आज बुधवार को 5 संक्रमित मिलने के बाद कुल पजिटिवो की संख्या 2178 हो चुकी है, जिसमे 2084 उपचार ले बाद ठीक हुए और 39 की मौत हो गई। वतर्मान में 55 संक्रमित आईसोलेशन में भर्ती है जबकि 294 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भो लंबित है। 5 स्कूल के कमरे अब चलते फिरते ज्ञान का स्त्रोत बन रहे है। प्रथमिक विद्यालयों के कमरों में अंदर बैठने के बाद दिवालो से भी शिक्षा मिलेगी वही छत पर नजर डालते ही सौर मंडल के नजारे देखने को मिलेंगे। जब पढ़कर कुछ बोर हो गए तो खुद ही साँप सीढ़ी की गोट बनकर खेल भी खेला जा सकेगा। दरसल जिला प्रसाशन द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को रंगरोगन करने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद पूरे जिले की शालाओं में प्राथमिक से लेकर हाई सेकेंडरी तक रंग रोगन के साथ टीचिंग लर्निंग मैटेरियल से शालाओं की दीवानों को बाउंड्री वाल को सुसज्जित किया गया है डीपीसी जीएल साहू ने बताया कि जिले की सभी शालाओं के रंग रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है बच्चों की व्हाट्सएप आधारित एसेसमेंट जारी है आने वाले समय मे जब भी बच्चे विद्यालय आएंगे तो उन्हें एक नए अहसास से आकर्षण लगेगा। 6 जिले के जनपद पंचायत पंचायत परासिया के ग्राम पंचायत निमकुही और ग्राम  चांदामेटा काला सीईओ सलीम खान द्वारा निरीक्षण किया गया और प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से चर्चा की तथा अपूर्ण आवास को शीघ्र पूर्ण करने की सलाह दी ग्राम पंचायत निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत निमकुही के रोजगार सहायक पंचायत कार्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर रोजगार सहायक गोरखशा उइके का 1 माह का वेतन काटने के निर्देश दिए स 7 कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चैहान के साथ अनुराग सराठी, बबलू विश्कर्मा के नेत्तृव में पूर्व मुख्य्मंत्री कमलनाथ का भव्य आतिशबाजी व गाजे बाजे के साथ परतला संजू का ढाबा के सामने स्वागत किया गया / जिसमे मुख्यरूप से चेतराम पाल, नीरज वर्मा, पिंचू बैश,एकलव्य याहके, टीनू घारू, रविराज भरद्वाज, विजेंद्र भार्गव, विनय यदुवंशी, विनोद सुरवंशी, राजेश भट, सुशिल डेहरिया, नितेश देवांगन, विपिन भार्गव .व सभी कांग्रेस कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे/ .8 मोहगांव नगरपरिषद अंतर्गत वर्तमान में जिस सर्फा नदी के तट के बड़े मैदान में इन दिनों साप्ताहिक बाजार लग रहा है उसे स्थायी व्यवस्था के रूप में बनाये जाने की माग ग्रामिनो की है। जिसके लिए हाल ही में उंन्होने सौसर नायब तहसीलदार छबि पन्त को ज्ञापन सौपकर भी दिय्या गया है। नगर परिषद अध्यक्ष सपना सुभाष कलंबे, सभापति अजहर अली, महिंद्रा सहारे, आंनद कलंबे ने बताया कि लॉक डॉउन के पूर्व नगर परिषद के सामने साप्ताहिक बाजार लगने से पहले काफी परेशानी होती थी। 9 मकर सक्रांति आते आते पतंगबाजी सर चढ़ कर बोलने लगती है, और एक दूसरे की पतंग काटने के चक्कर मे लोग चाइनीज माझे समेत तेज धार वाले धागों तक का प्रयोग करते है ऐसे में राह चलते वाहन सवारों के लिए खतरा बढ़ जाता है पिछले दिनों, जेल तिराहा पर ऐसे ही एक स्कूटी सवार लड़की बाल बाल बची, इसी दौरान चैराहे के ही एक दुकानदार ने दौड़कर माझे को समेटकर अलग किया। पतंग दुकानों में तेज धार वाले माझे को बेचने पर लोगो ने प्रतिबंध की माग की है


खबरें और भी हैं