क्षेत्रीय
04-Jul-2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के रेहटी नगर में सोमवार को भारी बारिश ने नगर परिषद की सफ़ाई की पोल खोल दी हे पूरे नगर में जगह जगह नालियों की निकासी बेहतर नही होने से घरो ओर दुकानो में पानी भर गया है मार्केट की दुकानो में पानी घुसने से व्यापारियों के समान भी ख़राब हो गए है इसी के साथ हॉस्पिटल गेट पर भी दो फुट पानी होने से मरीज़ों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी अपनी मस्ती में मस्त है अध्यक्ष विहीन परिषद होने से किसी की कोई सुनवाई नही होती नेताओ ने संरक्षण होने से अधिकारी शिकायत भी नहीं सुनते। परिषद् के भ्रष्टाचार की आग से लोगों को भारी परेशानी हो रही हो रही है।


खबरें और भी हैं