क्षेत्रीय
04-Feb-2022

जंगल से भटका चीतल डॉग का बना शिकार 1 जबलपुर में जंगल से भटक कर शहर में आया चीतल खूंखार डॉग की चपेट में आ गया। आवारा कुत्तों ने चीतल को दौड़ा-दौड़ा कर नोंच खाया। आवारों कुत्तों के झुंड में घिरे चीतल को बचाने के लिए स्थानीय लोग पहुंचे, लेकिन तब तक चीतल की मौत हो चुकी थी। वन विभाग ने चीतल को वेटनरी भिजवाया। 2 गोरा बाजार थाना क्षेत्र में आज दोपहर तेज रफ्तार हाईवा चालक ने बाइक सवार युवक को रौंद दियाद्य जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गईद्य घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने हाईवा में जमकर तोड़फोड़ कर दीद्यमौके पर इतना हंगामा मचा दी पुलिस को डायल हंड्रेड वाहन में ही युवक के शव को अस्पताल पहुंचाना पड़ा। 3 आधारताल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने सफेदपोश भूमाफिया डीएम मंसूरी का पुलिस ने जुलूस निकाला। गुरुवार को जुलूस के रूप में उसे कोर्ट तक ले जाया गया। जहां से कोर्ट के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया गया। कोर्ट से जेल मार्ग की दूरी भी उसे जुलूस के रूप में तय करनी पड़ी। मंसूरी को आधारताल पुलिस ने धोखाधड़ी के दो प्रकरणों में बुधवार को गिरफ्तार किया था। 4 जबलपुर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में आज 8 पुलिस कर्मियों को कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। विनायक वर्मा पुलिस अधीक्षक रेल द्वारा इन कर्मियों के कंधे पर स्टार लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की गई। बताया जा रहा है कि अभी तक 28 पुलिसकर्मियों को पदोन्नत किया गया। रेल पुलिस में 20 रेल कर्मियो के पद रिक्त है जिन्हें शीघ्र ही भरा जाएगा। 5 अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज का 810 वा उर्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर से लोग शामिल होने वाले हैं और गरीब नवाज को चादर पेश करेंगे जबलपुर के बड़ी ओमती इलाके में ख्वाजा गरीब नवाज की चादर पोशी की जाएगी जिसके लिए यहां से एक चादर 6 तारीख को भेजी जाएगी 6 वार को एक बैठक रांझी मेन रोड के निर्माण कार्य में समन्वय बनाने नगर निगम, स्मार्ट सिटी तथा रांझी व्यापारी के साथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री रामदास यादव के संयोजन में, रांझी स्थित इंडियन कॉफी हाउस में आयोजित की गई।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रामदास यादव ने बताया कि रांझी के सभी व्यापारियों एवं कांग्रेस जनों ने नगर निगम स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से अतिक्रमण एवं विकास कार्यों पर लग-भग एक घंटा चर्चा के अंत में उपस्थित अधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि निष्पक्ष अतिक्रमण मुक्त कार्यवाही करते हुए मेन रोड रांझी का विकास किया जाएगा।


खबरें और भी हैं