क्षेत्रीय
31-May-2021

केंद्र की सत्तासीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 7 साल पूरे होने पर हर तरफ बधाइयां दौर जारी हैं. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है लेकिन कांग्रेस ने बधाई के साथ ही सिंधिया को दर्द देने की भी कोशिश की है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक ट्वीट किया. सलूजा ने ट्वीट में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक तस्वीर को शेयर की है। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सिंधिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. कांग्रेस ने सिंधिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे भी 15 महीने पूरे हो गए हैं. मंत्री पद का इंतजार करते- करते. डील कब पूरी होगी? अब तो सड़क पर आने का भी बोल सकता, क्योंकि आपने सड़क पर ही तो दिया है. आप के डर से मैंने ट्वीट से आधुनिक भारत के निर्माता और भारत रत्न भी हटा लिया था. तस्वीर के माध्यम से कांग्रेस ने शांत बैठे इंडिया को पत्थर मर दिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को 15 महीने पूरे हो गए हैं. लेकिन सिंधिया के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलों का दौर 15 महीने बाद भी खत्म नहीं हो सका है. ऐसे में कांग्रेस को सिंधिया के दर्द के जख्मों को हरा करने का मौका मिल गया है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के समय को चुना है. और इसी बहाने सिंधिया के मंत्रिमंडल में शामिल होने नहीं हो पाने को लेकर तंज कस दिया है.


खबरें और भी हैं