क्षेत्रीय
03-Dec-2020

बालाघाट नगरीय निकाय चुनाव की आहट सुनाई देनी लगी है, इसी को देखते हुये ईएमएसटीवी ने बालाघाट के वार्डो की परिक्रमा का खास कार्यक्रम बनाया है, जिसमें वार्ड नंबर 10 की वार्ड परिक्रमा के चलते हमारी टीम यहां पहुंची, जहां पर अब भी जरूरी सुविधाओं की भारी कमी है, इसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं वार्ड परिक्रमा के दौरान पार्षद पद के लिये दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं। यह वार्ड नंबर दस का वह रिहायशी क्षेत्र है, जिसमें रहने वालों वार्ड वासियों को जलप्लावन और दूसरी जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। वार्ड की जनसंख्या तीन हजार से अधिक है और मतदाता लगभग २३ सौ हैं। वीओ-२ वार्ड में जहां तहां खाली प्लाट हैं जो कई तरह की समस्याओं का कारण बन गये हैं। अब तो यहां के लोगों का सांस लेना भी दुभर हो गया है, जिस तरफ नगर पालिका परिषद ध्यान नहीं देता है। वीओ-३ इधर चुनाव का समय नजदीक है इसी को देखते हुये ऐसे नेता भी सक्रिय हो गये हैं जो पार्षद के चुनाव अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। सभी के अपने-अपने दावे हैं। इसमें भाजपा और कांग्रेस से जुड़े नेता शामिल हैं। वीओ- बहरहाल जिस तरह वार्ड परिक्रमा के दौरान दावेदार सामने आने लगे हैं उसके माना जा सकता है आने वाले दिनों में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर घमासान मचने से इंकार नही किया जा सकता है।.....


खबरें और भी हैं