क्षेत्रीय
04-Dec-2021

1 बंटी-बबली बनकर शादी कराने और फिर 1.18 लाख की ठगी करने वाले दंपती को जबलपुर पुलिस ने दबोच लिया। मामले में 4 आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। दंपती ठगी करने के लिए आपस में भाई-बहन बन गए थे। दोनों से पूछताछ जारी है। 2 जबलपुर में भुगतान को लेकर विद्युत महकमें को रवैये के खिलाफ ठेकेदारों का आंदोलन जारी है. शुक्रवार को करीब दो हफ्तों से आंदोलन कर रहे ठेकेदारों ने विद्युत महकमें के वरिष्ठ अधिकारियों का पुतला जलाया। उनका कहना है कि तीन साल तक उन्होंने दिन रात एक कर सौभाग्य योजना के अंतर्गत कार्य पूरा किया। काम के लिए टैक्स चुकाया,बैंक से लोन लिया लेकिन अब तक लंबित बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। ठेकादर संघ का कहना है कि सौभाग्य योजना में काम करने वाले करीब 125 ठेकेदारों के 150 करोड़ रूपए आज भी बकाया है लेकिन विद्युत महकमें की लापरवाही और अधिकारियों के र्भ्रष्टाचार के चलते उनकी आर्थिक हालत बेहद बुरी हो चुकी है। संघ ने मांग न पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। 3 क्रिकेट का बुखार हर हिंदुस्तानी के सर पर चढ़कर बोलता है।जबलपुर क्रिकेट एसोशिएशन द्वारा रानीताल स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया और प्रतियोगिता में सभी टीमो के बीच जमकर संघर्ष हुआ।प्रतियोगिता का फाइनल मैच जबलपुर के एम एक क्लब और कटनी के बीच खेला गया।प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरण किये गए। 4 नगर निगम जबलपुर के सुहागी स्थित जोन 15 में हो रहे र्भ्ष्टाचार को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया और विरोध स्वरूप नारे लगाए। प्रदर्शन करने वाले लोगो का कहना है कि जोन 15 के लोग नए बने वार्डो की समस्याओं पर ध्यान नही दे रहे है और टेक्स के नाम पर असली कर रहे है। निगम कर्मियों की वसूली की वजह से वार्ड की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । समय रहते अगर समस्याओं का समाधान नही किया तोआने वाले दिनों में का ग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इधर निगम के अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को शीघ अति शीघ्र दुरस्त करने का आश्वासन दिया है। 5 जबलपुर के मदन महल की पहाड़ी पर स्तिथ दरगाहे शरीफ पर एक माह से चल रहे 11वीं शरीफ के उर्स का जुमे को समापन हुआ। एक माह तक चलने वाले इस उर्स में देश और दुनिया भर से आये अकीकतमंदो ने शिरकत की। जुमे को उर्स के समापन पर दरगाहे शरीफ को चादर पेश की गई। उर्स के मौके पर दरगाहें शरीफ के दरबार मे शानदार कव्वाली का भी आयोजन किया गया। एक माह तक चले उर्स में कई कार्यक्रम आयोजित किये है और गौसे आजम से देश की उन्नंती और अमन शांति के लिए दुआए की गयी और अगले साल एक बार फिर दरगाहे शरीफ के उर्स में शामिल होने की बात कही गयी।


खबरें और भी हैं