क्षेत्रीय
स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय सागर के प्रांगण में कार्यषाला के द्वितीय दिवस मूल्य आधारित शिक्षा को व्यवस्थित रूप देने की दृश्टि से एसव्हीएन एवं षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में राश्ट्रीय कार्यषाला ‘‘चरित्र निर्माण एवं समग्र व्यक्तित्व विकास‘‘ विशय पर राश्ट्रीय आवासीय कार्यषाला आयोजित की जा रही है जिसमें षिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देष के लगभग 200 षिक्षाविद इस कार्यषाला में भाग ले रहे हैं। जिसकी जानकारी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राश्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी ने दी ....