क्षेत्रीय
सोमवार को हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित की । विधायक शर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए पिछले 1 साल के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों को बताया । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में हर घर जल , शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों तक सड़कों का जाल , आर ओ बी , स्कूल , स्वास्थ्य केंद्र सहित अनेक विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं । जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के कारण ही संभव हो पाया है इस दौरान उन्होंने तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए उनके कार्यकाल की तुलना रावण राज से की ।