1 जबलपुर और प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण कल से बसों का नागपुर आना-जाना बंद किया जा रहा है। निजी वाहन आते-जाते रहेंगे पर उनसे सफर करने वालों को शासन की सख्त गाइड लाइन का पालन करना होगा। जबलपुर करीब एक सैकड़ा लक्जरी और सामान्य श्रेणी की बसें रोजाना नागपुर-आती जाती हैं। कुछ बसें छिंदवाड़ा और बालाघाट भी जाती है। एक अनुमान के अनुसार करीब दो हजार लोग प्रतिदिन नागपुर रूट पर सफर करते हैं। बसों के नागपुर-आने-जाने पर प्रतिबंध से बस यात्रियों को अगले आदेश तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा 2 जबलपुर से नागपुर जा रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया है। सिवनी जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे-44 पर कलबोड़ी गांव के पास आज सुबह भीषण सड़क हादसे में जबलपुर निवासी पति-पत्नी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक 11 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया है. 3 शहर के स्वच्छता में नंबर एक बनाने के लिए तेजी से काम हो रहे हैं लेकिन ये काम करने वाले परेशान हैं। उन्हें शहर के विकास में रुचि है लेकिन मुश्किल ये है कि काम की एवज में उनका भुगतान नहीं हो रहा है। पिछले 18 माह से नगर निगम अपने ठेकेदारों को भुगतान नहीं कर रहा है। इस समस्या को लेकर बुधवार को ठेकेदार संघ आयुक्त से मिला और उन्हें अपनी पीड़ा बताई। 4 दमोहनाका से दशमेशद्वार तक बन रहे फ्लाईओवर में बिजली सप्लाई रोड़ा बन रही है। बीच सड़क पर बिजली लाइन होने से फ्लाईओवर के पिलर बनाने में मुश्किल हो रही है अब ये लाइन शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है लेकिन लाइनों पर काम करने वाले मजदूर जान जोखिम में लेकर काम कर रहे हैं। बिना सुरक्षा यंत्र के मजदूर 20-25 फीट ऊंचाई पर चढ़कर काम कर रहे हैं। ये जोखिमभरा साबित हो सकता है। इधर अधिकारी भी ठेकेदारों के काम की निगरानी नहीं कर रहे हैं। निजी ठेका कर्मी सिर में हेलमेट, कमर पर सुरक्षा रस्सी, ग्लब्ज जैसे उपकरण का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जबकि इन उपकरण का इस्तेमाल सुरक्षा के लिए जरूरी है। 5 कोरोना का पलटवार अब भारी पड़ता नजर आ रहा है। गुरुवार को जिले में 97 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो कि वर्ष 2021 में 1 दिन में मिले मरीजों में सबसे ज्यादा हैं। यही नहीं पिछले साल दिसंबर में भी नए मरीजों की संख्या किसी भी दिन इतनी नहीं पहुँची। लापरवाही किस हद तक भारी पड़ रही है, उसका नतीजा अब सामने है। नए संक्रमितों के आँकड़े ने 3 महीने पहले की स्थिति में पहुँचा दिया है। बाजारों में उमड़ती भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती धज्जियाँ और मास्क न लगाने की आदत के चलते हम फिर से गंभीर स्थिति में पहुँचने तैयार हैं। बढ़ते संक्रमण के के बीच विक्टोरिया अस्पताल में पुराने इंतजाम फिर से किये जाने लगे हैं। 6 जबलपुर में 3 दोस्तों की बाइक रेस में जान चली गई। एक अस्पताल में मौत से लड़ रहा है। चारों अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे। यहां से 2 बाइक से नर्मदा दर्शन के लिए जा रहे थे। आधी रात को सूनी सड़क पाकर रेस लगाने लगे। बाइक की रफ्तार 80 के ऊपर पहुंच गई। अचानक मोड़ आने से दोनों बाइक अनियंत्रित हो गईं और स्ट्रीट पोल से टकराने के बाद डिवाइडर से जा भिड़ीं। मौके पर 2 दोस्तों ने सिर पर चोट लगने की वजह से दम तोड़ दिया। तीसरे दोस्त की मौत शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल अस्पताल में हो गई। हादसे के समय किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। 7 कौन सा निजी स्कूल किस पब्लिकेशन की किताब को नए शैक्षणिक सत्र से लागू करेगा, व बढ़ी हुई फीस में विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा किन-किन सुविधाओं का लाभ मिलेगा, इसका पूरा ब्यौरा निजी स्कूल संचालकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 19 मार्च तक जमा करना था यह समय आज बीत गया है। अब डीईओ द्वारा 22 मार्च को सूचना कलेक्ट्रेट के सूचना पटल पर व शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। गौरतलब है कि इससे संबंधित आदेश शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया था। जिसके बाद डीईओ द्वारा 10 मार्च को जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश भेजा गया। 8 शहपुरा नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 करोड़ के घोटले का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी थी। जिसमें कहा गया था कि दो निचले कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच की गयी थी। विभागीय जांच के दौरान उन्होंने अपने बयान में तत्कालीन अध्यक्ष तथा सीएमओ के दवाब में कार्य करने की बात कही थी। जांच के दौरान दोनों कर्मचारियों ने आत्महत्या कर ली थी। चीफ जस्टिस मोह. रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने याचिका का निराकरण करते हुए लोकायुक्त के समक्ष शिकायत पेश करने के निर्देश जारी करते हुए याचिका का निराकरण कर दिया। युगलपीठ ने लोकायुक्त को निर्देशित किया है कि वह याचिकाकर्ता की शिकायत पर विधि अनुसार कार्यवाही करें। य 9 3 साल से बन रहा जेडीए का कैफेटेरिया पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। 6 करोड़ रुपए लागत के इस प्रोजेक्ट में बिल्डिंग वर्क ही 3.84 करोड़ का है,बाकी काम मिलाकर 18 महीनों में काम पूरा होना था मगर अब 3 साल बीत चुके हैं। अब इसे पूरा करने के लिए ठेकेदार को 11 अप्रैल तक का समय दिया गया है। योजना क्रमांक 18 के कैफेटेरिया रीक्रियेशन का काम समय सीमा से दोगुना पार हो चुका है मगर इस पर जेडीए प्रबंधन के द्वारा ध्यान न दिए जाने के चलते बीच शहर में आम नागरिकों को उपलब्ध होने वाले मनोरंजन के साधन मुहैया नहीं हो पा रहे हैं। ठेकेदार पर मेहरबानी के आरोप लगातार जेडीए पर लगते रहे हैं,इसके बाद भी अफसरों ने कड़ाई नहीं बरती। कैफेटेरिया के चलते समदडिय़ा मॉल के सामने से कॉफी हाउस होते हुए दवा बाजार की ओर निकलने वाली लिंक रोड को भी 2 महीने से बंद कर दिया गया है। न तो काम पूरा किया जा रहा है और न ही लिंक रोड को खोला जा रहा है। 10 देश में स्थापित समस्त आयुध निर्माणियों सहित जीआईएफ में भी आयुध निर्माणी दिवस पूरे सम्मान एवं विश्वास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक अजय सिंह ने आयुध निर्माणी संगठन के बहुमूल्य योगदान के प्रति अपना अटूट विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि देश की प्रथम आयुध निर्माणी गन एंड सेल फैक्ट्री काशीपुर वर्ष 1801 में स्थापित की गई थी। आयुध निर्माणी संगठन की 220 वर्ष की इस गौरव शाली यात्रा के दौरान हासिल बेमिसाल उपलब्धियां हम सब की लगन और मेहनत का ही फल है । अनिल शुक्ला सहायक जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि जीआईएफ में आयुध निर्माणी दिवस बहुत ही सादगी से मनाया गया।